सुरेश रैना की बढ़ी मुश्किलें? अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने किया तलब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अवैध सट्टेबाजी मामले में ईडी के सामने पेश होना है। वे ‘वनएक्सबेट’ नामक विवादित गेमिंग प्लेटफॉर्म के प्रमोटर रहे हैं, जिसकी जांच चल रही है। इसके अलावा, अभिनेता राणा दग्गुबाती समेत कई मशहूर हस्तियों के भी नाम जांच में सामने आए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 August 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

New Delhi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम इस समय चर्चा में है क्योंकि उन्हें बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। यह पेशी ‘वनएक्सबेट’ नामक अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है। इस मामले में कई सेलिब्रिटी प्रमोटरों के भी नाम जुड़े हैं।

सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और जांच का दायरा

ईडी ने बताया है कि ‘वनएक्सबेट’ खुद को कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इसमें इस्तेमाल किए गए एल्गोरिदम भारतीय कानूनों के तहत जुआ संचालन की श्रेणी में आते हैं। इसलिए इस प्लेटफॉर्म और इससे जुड़े प्रमोटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सुरेश रैना का क्रिकेट में योगदान

सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट का एक अहम खिलाड़ी माना जाता है। वे तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे मैच खेले और 5,615 रन बनाए, जबकि 78 टी20 मैचों में उनके नाम 1,605 रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 18 मैचों में 768 रन बनाए। रैना की फील्डिंग को भी काफी सराहा जाता है। ‘वनएक्सबेट’ ने उन्हें अपना गेमिंग एम्बेसडर और ‘रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर’ नाम दिया था।

अन्य सेलिब्रिटी भी जांच के दायरे में

इस मामले में कई मशहूर हस्तियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में अभिनेता राणा दग्गुबाती को भी ईडी ने समन भेजा था। वे सोमवार को हैदराबाद में ईडी कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यस्तताओं के कारण समन स्थगित करने का अनुरोध किया। राणा से पूछा गया कि क्या उन्हें ‘वनएक्सबेट’ ऐप के प्रचार के लिए भुगतान किया गया था और अगर हाँ, तो यह पैसा कहां खर्च किया गया।

तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई

मई महीने में तेलंगाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी लोगों को नोटिस भेजा जा सकता है। प्रवर्तन एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई मामलों की गहन जांच कर रही है, जिनमें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप शामिल हैं।

अगला कदम और संभावित प्रभाव

यह जांच भारतीय खेल और मनोरंजन जगत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। कई बड़े नामों के शामिल होने से मामला गंभीर हो गया है और एजेंसी पूरी पारदर्शिता और कड़ाई से इस मामले को आगे बढ़ा रही है। सुरेश रैना सहित अन्य प्रमोटरों की पेशी इस जांच में एक अहम पड़ाव मानी जा रही है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 9:45 AM IST