Chess: डी गुकेश ने ओपेरिन-लिएम को दी करारी शिकस्त, सेंट लुई रैपिड एवं ब्लिट्ज में दिखाया दम

सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में भारत के डी. गुकेश ने पहले दौर में अमेरिका के लेवोन अरोनियन से हारने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने ग्रिगोरी ओपेरिन और लिएम ले क्वांग को हराकर चार अंक हासिल किए और वेस्ली सो के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंचे। अरोनियन छह अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि फैबियानो कारुआना पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गुकेश की रानी बलिदान चाल और दबाव में जीत ने दर्शकों को प्रभावित किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 August 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

New Delhi: ग्रैंड चेस टूर के अंतर्गत चल रहे सेंट लुइस रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के शीर्ष युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मिश्रित प्रदर्शन किया। हालांकि पहले दौर में उन्हें अमेरिका के अनुभवी खिलाड़ी लेवोन अरोनियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इसके बाद जोरदार वापसी की।

दूसरे दौर में रानी का बलिदान और शानदार जीत

पहले दौर की निराशा के बाद गुकेश ने दूसरे दौर में जबरदस्त अंदाज में वापसी की। उन्होंने सफेद मोहरों से खेलते हुए रूस के ग्रिगोरी ओपेरिन के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया। इस मैच में गुकेश ने अपनी रानी का बलिदान देकर चौंका दिया, लेकिन यह रणनीति इतनी सटीक रही कि उन्होंने आसानी से जीत हासिल कर ली। यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा और गुकेश की चतुराई की मिसाल बन गया।

तीसरे दौर में लिएम को हराकर बनाए चार अंक

दिन के अंतिम मुकाबले में गुकेश का सामना वियतनाम के लिएम ले क्वांग से हुआ। इस बार वे काले मोहरों से खेल रहे थे और शुरुआती खेल में उन्हें कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, गुकेश ने दबाव बनाए रखा और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उन्होंने अपने अनुभव और सूझबूझ का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुकेश ने पहले दिन के संभावित छह अंकों में से चार अंक अर्जित कर लिए और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

लीडरबोर्ड पर अरोनियन शीर्ष पर

इस टूर्नामेंट में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने न केवल गुकेश को हराया, बल्कि उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को भी मात दी। अरोनियन ने दिन का अंत परफेक्ट छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए किया।

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अरोनियन के बाद अमेरिका के फैबियानो कारुआना पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गुकेश और अमेरिका के वेस्ली सो चार-चार अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। वाचियर-लाग्रेव और लीनियर डोमिन्गेज पेरेज तीन अंकों के साथ बराबरी पर हैं। ओपेरिन और लिएम दो-दो अंकों के साथ अगले स्थान पर हैं। नोडिरबेक के पास एक अंक है जबकि सैम शैंकलैंड तीनों मैच हारकर सबसे नीचे हैं।

पहले दिन की शुरुआत में हार के बावजूद डी गुकेश ने अपने आत्मविश्वास और रणनीतिक सोच से वापसी करते हुए दिखा दिया कि वे किसी भी खिलाड़ी के लिए चुनौती बन सकते हैं। आने वाले दिनों में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 August 2025, 4:11 PM IST