डी गुकेश की जीतों से हताश हुए मैग्नस कार्लसन, क्या टूटेगा विश्व चैंपियन का दबदबा?
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के बीच शतरंज की नई प्रतिद्वंद्विता ने खेल जगत में हलचल मचा दी है। गुकेश ने हाल ही में कई मैचों में कार्लसन को हराकर अपनी ताकत साबित की है, जबकि कार्लसन ने सोशल मीडिया पर उन्हें चुनौती देते हुए कहा है कि गुकेश अभी उनके स्तर के नहीं हैं।