डेविड वार्नर ने विराट कोहली को पछाड़ा, टी20 में अब शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में 71 रन बनाए। अब उनका लक्ष्य शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ना है। वार्नर ने 419 मैचों में 13,545 रन बनाए हैं, जबकि शोएब मलिक के नाम 13,571 रन हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 14,562 रन बनाए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 August 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

New Delhi: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वे अब भी लीग क्रिकेट में सक्रिय रूप से खेलते नजर आ रहे हैं। वर्तमान में वे इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा हैं, जहां वे लंदन स्पिरिट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हाल ही में, 11 मई को वार्नर ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच खेला जिसमें उन्होंने अपनी काबिलियत का शानदार प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेले गए मैच में डेविड वार्नर ने 71 रनों की दमदार पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इस प्रदर्शन के साथ वार्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 सूची में शामिल हो गए हैं।

शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ना लक्ष्य

वार्नर के लिए अगला बड़ा लक्ष्य पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ना है। वार्नर ने अब तक कुल 419 टी20 मैचों में 13,545 रन बनाए हैं, जबकि शोएब मलिक के नाम 13,571 रन हैं। विराट कोहली, जिन्होंने अब तक 414 मैचों में 13,543 रन बनाए हैं, इस लिस्ट में छठे स्थान पर खिसक गए हैं। वार्नर को शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 27 रन की आवश्यकता है, जो उनके लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण लेकिन संभव लक्ष्य है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक 14,562 रन बनाए हैं, जो अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं तोड़ा है। इसके बाद कीरोन पोलार्ड 13,854 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं और एलेक्स हेल्स 13,814 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। शोएब मलिक चौथे और वार्नर पांचवें स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली छठे स्थान पर हैं।

टॉप छह रन बनाने वाले बल्लेबाज (टी20)

  • क्रिस गेल – 14,562 रन
  • कीरोन पोलार्ड – 13,854 रन
  • एलेक्स हेल्स – 13,814 रन
  • शोएब मलिक – 13,571 रन
  • डेविड वार्नर – 13,545 रन
  • विराट कोहली – 13,543 रन

डेविड वार्नर की यह उपलब्धि उनकी खेल भावना और निरंतरता का प्रमाण है। भले ही वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हों, लेकिन लीग क्रिकेट में उनका जलवा जारी है और वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपनी एक खास जगह बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 August 2025, 2:54 PM IST