Asia Cup 2025 के लिए दांव पर लगा WTC? वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह! जानें वजह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इसका कारण चोट या थकान नहीं, बल्कि एशिया कप 2025 हो सकता है। अगर भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचता है, तो बुमराह को आराम दिया जाएगा क्योंकि फाइनल और टेस्ट के बीच सिर्फ तीन दिन का अंतर है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट खेले थे और उनकी पीठ की पुरानी समस्या को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता उनके कार्यभार का विशेष ध्यान रख रहे हैं। भारत को आगे कई अहम सीरीज खेलनी हैं, जिसमें उनका रोल अहम रहेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 August 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। बुमराह का पहले टेस्ट से बाहर रहना चोट या कार्यभार प्रबंधन की वजह से नहीं, बल्कि एशिया कप 2025 के कारण हो सकता है।

एशिया कप और टेस्ट मैच के बीच तीन दिन का अंतर

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में होना है। यदि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचती है, तो बुमराह को पहले टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, क्योंकि फाइनल और टेस्ट मैच के बीच केवल तीन दिन का ही अंतर है। ऐसे में दुबई से भारत लौटकर फिर अहमदाबाद पहुंचना, खुद को रीकवर करना और तुरंत मैदान पर उतरना, किसी भी तेज गेंदबाज के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, यदि टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल तक नहीं पहुंचती है, तो बुमराह की पहले टेस्ट में वापसी की संभावना भी खुली रहेगी।

कार्यभार प्रबंधन की नीति

बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए पांच में से तीन टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने सीरीज के आखिरी टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। यह पहले से तय था कि उन्हें केवल तीन मैचों में ही उतारा जाएगा, ताकि उनके कार्यभार को संतुलित रखा जा सके। इससे साफ है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर सतर्कता बरत रहा है, ताकि वह बड़े टूर्नामेंटों के लिए फिट रहें।

पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी

जसप्रीत बुमराह को 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीठ की समस्या हो गई थी, जिसके चलते वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की, हालांकि शुरुआती कुछ मैचों में वह नहीं खेले। उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई लगातार निगरानी बनाए हुए है।

आने वाला कार्यक्रम भी व्यस्त

भारत को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, एक वनडे और एक टी20 सीरीज खेलनी है। साथ ही अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है, जहां वनडे और टी20 मैच खेले जाएंगे। ऐसे में बुमराह जैसे सीनियर गेंदबाज को संतुलित रूप से मैदान में उतारना टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता होगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 August 2025, 1:57 PM IST