ILT20 में अश्विन पर नहीं लगी बोली, फिर भी मिल सकती है टीम में जगह; जानें कैसे?

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025 की नीलामी में बिना बिके रह गए, जबकि वह 1,20,000 डॉलर के उच्चतम बेस प्राइस वर्ग में शामिल एकमात्र खिलाड़ी थे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 October 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

Dubai: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी से खरीददार नहीं मिला। अश्विन 120,000 डॉलर के बेस प्राइस के साथ सबसे ऊंचे मूल्य वर्ग में शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया। हालांकि, उनके पास अभी भी इस लीग में खेलने का मौका है क्योंकि वह वाइल्ड कार्ड के तौर पर किसी टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

विदेशी लीग्स में खेलने का फैसला

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके साथ ही वे अब अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी टी20 लीग्स में खेलने के पात्र हो गए हैं। ILT20 के पूरे सीजन के लिए अश्विन ने खुद को उपलब्ध भी घोषित किया था, जिससे माना जा रहा था कि उन्हें किसी फ्रेंचाइजी से मौका मिलेगा। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका।

R Ashwin goes unsold in ILT20

आर अश्विन (Img: Internet)

BBL में पहला अनुभवी भारतीय

हालांकि ILT20 में बोली नहीं लगने के बावजूद अश्विन की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। पिछले सप्ताह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) टीम सिडनी थंडर के साथ करार किया। यह करार उन्हें BBL में खेलने वाले पहले अनुभवी भारतीय क्रिकेटर बना देता है। इससे पहले कुछ युवा खिलाड़ी विदेशी लीगों में दिखे हैं, लेकिन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी का किसी विदेशी लीग से जुड़ना एक नई मिसाल है।

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में अश्विन

अश्विन की क्रिकेट से दूरी केवल IPL और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ही सीमित नहीं रही है। वह नवंबर में हांगकांग में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित "हांगकांग सिक्सेस" टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस छोटे फॉर्मेट के टूर्नामेंट में उनका अनुभव भारत की टीम को फायदा पहुंचा सकता है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका

ILT20 की नीलामी में हालांकि अश्विन को बोली नहीं मिली, लेकिन कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज़ी टीमों ने अपने साथ जोड़ा है। विदर्भ के पूर्व ऑफ स्पिनर और रणजी ट्रॉफी विजेता अक्षय वखारे को दुबई कैपिटल्स ने अपनी टीम में चुना। वहीं, 2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद को अबू धाबी नाइट राइडर्स ने खरीदा। चंद अब अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 2 October 2025, 1:39 PM IST