रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के इस लीग में खेलने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास के बाद भी इतिहास रचते हुए बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 25 September 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

Melbourne: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी नया इतिहास रच दिया है। अश्विन ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें 2025-26 सीज़न के लिए सिडनी थंडर टीम में शामिल किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय और IPL से लिया संन्यास

तमिलनाडु के इस अनुभवी स्पिनर ने 18 दिसंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने 27 अगस्त 2025 को आईपीएल से भी संन्यास लेने की घोषणा की। आईपीएल से रिटायरमेंट के समय अश्विन ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अब वे दुनिया भर की टी20 लीगों में हिस्सा लेना चाहते हैं।

उनकी यह मंशा अब साकार होती दिख रही है, क्योंकि BBL में उनका चयन न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी एक नया रास्ता खोलने वाला कदम है।

नई पारी को लेकर उत्साहित अश्विन

सिडनी थंडर द्वारा जारी बयान में अश्विन ने कहा, “थंडर टीम ने मेरे लिए अपनी योजनाओं को बहुत स्पष्ट तरीके से रखा और मुझ पर विश्वास दिखाया। टीम के नेतृत्व से मेरी अच्छी बातचीत हुई और हम सब मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह सहमत हैं। मैं डेविड वॉर्नर के खेल की हमेशा से प्रशंसा करता आया हूँ, और उनके साथ मिलकर काम करना एक रोमांचक अनुभव होगा।”

अश्विन ने यह भी कहा कि वह थंडर टीम का हिस्सा बनने और बीबीएल में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। साथ ही, वह आगे अन्य लीगों में भी खेलने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया चौंकाने वाला ब्रेक, आखिर क्या है इसकी असली वजह?

सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ने जताई खुशी

सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने अश्विन के टीम में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा- “मुझे गर्व है कि अश्विन ने हमारी टीम को चुना। पहली बातचीत से ही उन्होंने अपने अनुभव, नेतृत्व क्षमता और हमारे क्लब के मूल्यों की गहरी समझ से सभी को प्रभावित किया है। वे टूर्नामेंट के मध्य में नई ऊर्जा और विश्वस्तरीय गेंदबाजी लेकर आएंगे। उनके नेतृत्व में हमारे युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।”

अश्विन का टी20 करियर

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 333 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 317 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने 1233 रन बनाए हैं। आईपीएल में वे अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- BCCI की कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, ICC से कर दी सूर्यकुमार यादव की चुगली

अश्विन की यह नई पारी भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए भी खास होगी, क्योंकि वह एक नए मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे भले ही यह अंतरराष्ट्रीय न हो, लेकिन प्रभाव जरूर वैश्विक होगा।

 

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 25 September 2025, 5:39 PM IST