…और उसका ख्याल कौन रखेगा? IPL 2026 में नहीं खेलेंगे धोनी! दे दिया बड़ा संकेत- देखें VIDEO

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया है। 44 साल की उम्र में अब माही के रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे, तो धोनी ने कहा बेहद सटीक जवाब दिया। जिसे सुनने के बाद फैंस उनसे खेलने की गुजारिश करने लगे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 August 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

New Delhi: चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी अब अपने आईपीएल करियर के अंतिम दौर में हैं। 44 साल के हो चुके माही की उम्र और फिटनेस को देखते हुए ये साफ है कि वे ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल में उन्होंने दो बार कप्तानी छोड़ी, लेकिन टीम की जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से कप्तानी संभालनी पड़ी। ऐसे में अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घुटने के दर्द पर बारे में कहते नजर आ रहे हैं।

IPL 2026 खेलने को लेकर धोनी ने क्या कहा?

हाल ही में एक कार्यक्रम में जब धोनी से पूछा गया कि क्या वो आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं। मेरे पास अभी भी सोचने के लिए समय है। मैं दिसंबर तक फैसला लूंगा कि क्या मुझे खेलना है या नहीं।” धोनी के इस बयान ने फैंस की उम्मीदें जिंदा रखी हैं, लेकिन साथ ही यह संकेत भी दिया कि IPL 2026 उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

फैन के सवाल पर मिला मजेदार जवाब

कार्यक्रम के दौरान जब एक प्रशंसक ने उनसे अनुरोध किया कि वह आईपीएल 2026 में जरूर खेलें, तो धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया, “अरे, घुटने का दर्द कौन संभालेगा?” माही के इस मजाकिया जवाब पर पूरा हॉल हंसी से गूंज उठा। उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे माही स्टाइल में लिया।

CSK के प्रदर्शन पर भी निगाहें

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी चाहते हैं कि माही एक और बार मैदान में उतरें और टीम को लीड करें। टीम IPL 2025 में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी, जिससे सीएसके को नए सीजन के लिए कई बदलाव करने की जरूरत है। दिसंबर में होने वाली मिनी नीलामी में चेन्नई अपनी टीम को रीबिल्ड कर सकती है, और ऐसे में धोनी की मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन सकती है।

धोनी का आईपीएल सफर अब तक

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन आईपीएल में वह लगातार खेले हैं। उन्होंने अब तक 278 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें से 248 मैच चेन्नई सुपर किंग्स और बाकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले। उन्होंने 5439 रन बनाए हैं और 24 अर्धशतक लगाए हैं।

दिसंबर तक फैसला तय

अब सबकी निगाहें दिसंबर पर टिकी हैं, जब एमएस धोनी अपने आईपीएल भविष्य पर आखिरी फैसला लेंगे। CSK फैंस को उम्मीद है कि 'थाला' एक बार फिर पीली जर्सी में नजर आएंगे।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 August 2025, 12:34 PM IST