विराट का ही काम होगा…जानें मोहम्मद शमी ने किस बात के लिए किंग कोहली को दिया क्रेडिट

मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में ‘लाला’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन खुद शमी को नहीं पता कि यह नाम उन्हें क्यों और किसने दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में शमी ने बताया कि शायद यह नाम विराट कोहली ने मजाक में दिया होगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 August 2025, 2:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्रिकेट जगत और ड्रेसिंग रूम में ‘लाला’ के नाम से जाना जाता है। यह नाम अब उनकी पहचान बन चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि खुद शमी को नहीं पता कि उन्हें यह नाम किसने दिया और क्यों दिया गया। हाल ही में उन्होंने इस उपनाम को लेकर अपनी हैरानी और जिज्ञासा जाहिर की, साथ ही कहा है कि ये विराट कोहली का कारनामा हो सकता है।

मैं मोटा भी नहीं हूं, फिर लाला क्यों?

मोहम्मद शमी ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये नाम उन्हें उनके वजन की वजह से मिला या किसी और कारण से। उन्होंने कहा, “कुछ लोग जो गहनों का काम करते हैं, उन्हें भी लाला कहा जाता है। लेकिन मैं न तो गहनों का काम करता हूं और न ही मोटा हूं। फिर मुझे यह नाम क्यों दिया गया?”

उन्होंने आगे कहा, “शायद यह विराट कोहली का काम होगा। वो ऐसी चीजें करते हैं। जब से मैं टीम में आया, तभी से हर कोई मुझे ‘लाला’ बुलाता है। यहां तक कि जो नए खिलाड़ी आते हैं, वो भी।”

कोहली और शमी (Img: Internet)

अफरीदी से तुलना पर शमी हैरान

मोहम्मद शमी ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि उनका नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम से क्यों जोड़ा जाता है। उन्होंने कहा, “अफरीदी को भी ‘लाला’ कहा जाता है। शायद उसी से प्रेरित होकर मुझे भी ये नाम दे दिया गया। लेकिन मेरी उनसे कोई तुलना नहीं है, और न ही मैं समझ पा रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ।”

टीम कल्चर का हिस्सा हैं निकनेम

भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों को निकनेम देने की परंपरा नई नहीं है। ज़्यादातर खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने के बाद कोई न कोई उपनाम मिल जाता है। ये नाम कभी मज़ाक के तौर पर तो कभी प्यार से दिए जाते हैं। शमी ने बताया, “अगर आप अपने निकनेम पर बहस करने लगें, तो टीम में और ज़्यादा चिढ़ाया जाता है। इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया है।”

टीम इंडिया में खिलाड़ियों के हैं निकनेम?

टीम इंडिया में निकनेम रखने का चलन लंबे समय से है। जैसे विराट कोहली को ‘चीकू’, रवींद्र जडेजा को ‘जड्डू’, सौरव गांगुली को ‘दादा’, एमएस धोनी को ‘माही’ और अब मोहम्मद शमी को ‘लाला’ कहा जाता है। ये नाम न सिर्फ खिलाड़ियों के बीच रिश्ते को दर्शाते हैं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में एक हल्के-फुल्के माहौल को भी बनाए रखते हैं।

 

Location :