

केएल राहुल ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 22 सालों में सबसे अधिक रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस पांच मैचों की सीरीज में उन्होंने 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। राहुल ने कई दिग्गज सलामी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया है।
केएल राहुल (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज भले ही ड्रॉ की ओर बढ़ रही हो, लेकिन केएल राहुल ने इस दौरे पर एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड की धरती पर 22 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस पांच मैचों की इस सीरीज में राहुल ने कुल 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन का रहा है।
इस सीरीज में राहुल ने कई दिग्गज सलामी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है, जैसे वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रोहित शर्मा, एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस। इससे साबित होता है कि राहुल विदेशी परिस्थितियों में भी भारतीय टीम के लिए कितने भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
लीड्स, मैनचेस्टर, लॉर्ड्स और ओवल, सभी मैदानों पर राहुल ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी। मैनचेस्टर में उन्होंने पहली पारी में 90 रन बनाए, वहीं लीड्स और लॉर्ड्स में उनके अर्धशतक और शतक ने भारत की पारी को मजबूती प्रदान की। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को विदेशी परिस्थितियों में आत्मविश्वास से खेलने में मदद की।
हालांकि, अंतिम टेस्ट मैच ओवल में राहुल फॉर्म के मामले में सफल नहीं रहे। पहली पारी में वह केवल 14 रन बनाकर आउट हुए और दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन ही जोड़ पाए। इस मैच में राहुल ने कुल 21 रन ही बनाए, जिससे उनकी शानदार सीरीज़ पर थोड़ी छाया जरूर पड़ी।
इस सीरीज के दौरान राहुल ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ के पास था, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड की धरती पर 714 रन बनाए थे। राहुल ने इस सीरीज में कुल 532 रन बनाए, जो कई अन्य शीर्ष सलामी बल्लेबाजों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन है।
🚨RECORD ALERT🚨
KL Rahul (532) is the first opening batter to finish a Test series in England with 500-plus runs since Graeme Smith (714) in 2003#KLRahul#INDvsENG pic.twitter.com/WXCh5oJ7p7
— INDIAN (@indian_Cricket4) August 1, 2025
राहुल ने इस उपलब्धि के साथ कई महान सलामी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें वीरेंद्र सहवाग, मैथ्यू हेडन, रोहित शर्मा, एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस जैसे नाम शामिल हैं। यह साबित करता है कि राहुल विदेशी परिस्थितियों में भी भारतीय टीम के लिए कितने विश्वसनीय सलामी बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
इस इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल की निरंतरता और भरोसेमंद प्रदर्शन ने उनकी काबिलियत को फिर से साबित किया है और भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। आने वाले समय में भी उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।