फिर विवादों में आया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जेसन गिलेस्पी ने लगाए सनसनीखेज आरोप; जानें क्यों?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफे की असली वजह बताई है। उनका कहना है कि टीम के प्रदर्शन नहीं, बल्कि PCB के रवैये, संवाद की कमी और बिना जानकारी लिए गए फैसलों के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 January 2026, 1:41 PM IST
google-preferred

Islamabad: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच पद से अचानक दिए गए इस्तीफे की वजह अब सार्वजनिक रूप से बताई है। गिलेस्पी ने साफ किया कि उनका फैसला टीम के खराब प्रदर्शन से जुड़ा नहीं था, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रवैये और उसके अंदरूनी कामकाज से वह बेहद नाराज़ थे।

PCB के फैसलों से खुद को महसूस किया अपमानित

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक Q&A सेशन के दौरान गिलेस्पी ने बताया कि PCB के कुछ फैसले उनके लिए पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक थे। अप्रैल 2024 में उन्हें पाकिस्तान टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था, जब टीम रेड-बॉल क्रिकेट में लगातार संघर्ष कर रही थी। हालात तब और बिगड़ गए जब PCB ने सीनियर असिस्टेंट कोच टिम नीलसन को बिना जानकारी दिए हटा दिया।

हेड कोच की अनदेखी से बढ़ा विवाद

गिलेस्पी ने लिखा, "मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का हेड कोच था, और PCB ने हमारे सीनियर असिस्टेंट कोच को बिना बताए हटा दिया। हेड कोच के तौर पर यह मेरे लिए पूरी तरह अस्वीकार्य था। इसके अलावा भी कई मुद्दे थे, जिनसे मुझे अपमानित महसूस हुआ।"

उनके मुताबिक, इस तरह के फैसलों ने कोचिंग स्टाफ और बोर्ड के बीच भरोसे को पूरी तरह खत्म कर दिया।

एक कमजोर टीम को दोबारा खड़ा करने की चुनौती

गिलेस्पी को एक ऐसी पाकिस्तानी टेस्ट टीम सौंपी गई थी जो आत्मविश्वास और निरंतरता की भारी कमी से जूझ रही थी। उनका कार्यकाल आसान नहीं रहा। सितंबर 2024 में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हार झेलनी पड़ी, जिसने टीम की बल्लेबाज़ी और संतुलन की पुरानी समस्याओं को उजागर कर दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK 2026 Schedule: भारत-पाकिस्तान के बीच कितनी बार होगा हाई-वोल्टेज जंग? पूरा शेड्यूल देखें

इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक वापसी

हालांकि, इसके बावजूद गिलेस्पी की कोचिंग में टीम ने शानदार सुधार दिखाया। अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हराकर एक यादगार जीत दर्ज की। पहला टेस्ट हारने के बाद, टीम ने पिचों और स्पिन गेंदबाज़ों का बेहतरीन इस्तेमाल किया और अगले दो मैचों में इंग्लैंड पर पूरी तरह दबदबा बनाया।

भुगतान को लेकर PCB से टकराव

इस्तीफे के बाद विवाद और बढ़ गया जब गिलेस्पी ने आरोप लगाया कि PCB ने उन्हें पूरा भुगतान नहीं किया। बोर्ड ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि गिलेस्पी ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में तय चार महीने का नोटिस पीरियड पूरा नहीं किया, जिससे समझौते की शर्तों का उल्लंघन हुआ।

यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान को लेकर भारत में क्यों छिड़ा विवाद? IPL 2026 से होंगे बैन!

PCB के कामकाज पर फिर उठे सवाल

गिलेस्पी के इन खुलासों ने एक बार फिर PCB की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनके मुताबिक, असली समस्या नतीजों की नहीं, बल्कि सम्मान, संवाद और पारदर्शिता की कमी थी।

जेसन गिलेस्पी का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर

जेसन गिलेस्पी का अंतरराष्ट्रीय करियर 1996 से 2006 तक चला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और 1 T20 मैच खेले, जिसमें कुल 402 विकेट लिए और 1531 रन बनाए।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 2 January 2026, 1:41 PM IST

Advertisement
Advertisement