हिंदी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2026 में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भागीदारी पर विवाद जारी है। राजनीतिक अस्थिरता और सोशल मीडिया आलोचनाओं के बीच BCCI ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कोई बैन नहीं होगा। लेकिन, सवाल ये है कि आखिर मसला क्या है…
मुस्तफिजुर रहमान (Img: Internet)
Kolkata: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की खेलने की संभावना बनी हुई है। पिछले महीने दुबई के एतिहाद एरीना में हुए मिनी ऑक्शन में मुस्ताफिजुर इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें KKR ने रिकॉर्ड 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी इस रिकॉर्ड खरीद के बाद टीम और फैंस दोनों में उत्साह है, लेकिन हालिया राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक घटनाओं ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं।
हालिया घटनाओं के कारण कई राजनीतिक नेताओं और धर्म गुरुओं ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर सवाल उठाए हैं। कुछ ने मुस्ताफिजुर को बैन करने की मांग की, यह तर्क देते हुए कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी भी संवेदनशील स्थिति पैदा कर सकती है। सोशल मीडिया पर KKR और बीसीसीआई की आलोचना तेजी से बढ़ रही है, जिससे यह मुद्दा क्रिकेट और राजनीति के बीच जुड़ गया है।
मुस्तफिजुर रहमान (Img: Internet)
मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट रुख अपनाया है। बोर्ड ने फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ नीति अपनाई है और कहा है कि भारत सरकार के निर्देश के बिना किसी भी खिलाड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया, “स्थिति संवेदनशील है। हम लगातार सरकार के संपर्क में हैं। फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है जिससे बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बैन लगाया जाए। मुस्ताफिजुर आईपीएल खेलेंगे। बांग्लादेश कोई दुश्मन देश नहीं है।”
यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा RCB के 7 करोड़ के स्टार खिलाड़ी का न्यू ईयर सेलिब्रेशन? VIDEO वायरल
बीसीसीआई फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए विदेश मंत्रालय के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वीजा संबंधी मामले भी सुलझा रही है। वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा, और इसके लिए वीजा और एनओसी प्रक्रिया अहम है। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि मुस्ताफिजुर रहमान टी20 वर्ल्ड कप के लिए वीजा अप्लाई करेंगे, जिसे IPL के लिए भी बढ़ाया जाएगा।
हालांकि, आईपीएल 2026 में मुस्ताफिजुर की पूरी सीजन की उपलब्धता कुछ कारकों पर निर्भर करेगी। अप्रैल में बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है और अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एनओसी देने से इनकार किया, तो वह कई मैचों से बाहर रह सकते हैं। बीसीसीआई ने भरोसा जताया है कि फिलहाल वीजा और एनओसी में कोई बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन अंतिम फैसला भारत सरकार और BCB के अगले निर्देशों पर निर्भर करेगा।