

आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाकर किसी नए खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने की तैयारी कर रही है। अब देखना होगा कि दिल्ली अगली सीजन में किस पर भरोसा जताती है।
अक्षर पटेल और केएल राहुल (Img: Internet)
New Delhi: एशिया कप 2025 का माहौल चरम पर है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है, जिसमें भारत समेत 8 टीमें भाग ले रही हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को लेकर एक अहम खबर सामने आई है, जो आईपीएल 2026 से जुड़ी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अगली सीजन में कप्तानी के बोझ से मुक्त कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 के लिए नए कप्तान की तलाश में है। अक्षर पटेल को बतौर खिलाड़ी टीम में बनाए रखा जाएगा, लेकिन कप्तानी अब किसी और को सौंपी जाएगी। अक्षर को पिछले सीजन में टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन फ्रेंचाइजी उनके प्रदर्शन और टीम के परिणामों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रही।
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार शुरुआत की थी। पहले 8 मैचों में से 6 में जीत हासिल की, लेकिन दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन गिर गया। प्लेऑफ की रेस में बनी रहने के बावजूद, टीम अंत में पांचवें स्थान पर रही। कुल 14 मैचों में दिल्ली ने 7 जीते, 6 हारे और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ।
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 263 रन बनाए और कोई अर्धशतक नहीं लगाया। गेंद से भी वे प्रभावशाली नहीं रहे और 11 पारियों में केवल 5 विकेट ही ले सके। वह पूरे सीजन उंगली की चोट से भी परेशान रहे।
अक्षर पटेल (Img: Internet)
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अक्षर पटेल की जगह दिल्ली का अगला कप्तान कौन बनेगा? रिपोर्ट्स में तीन नाम सामने आ रहे हैं-
दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें पहले भी कप्तानी की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
केएल राहुल को आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुल 64 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 31 जीते और 31 हारे। इसके अलावा, वह भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए भी तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपती है।
Beta feature