IND vs ENG 5th Test: ओवल में आज से खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी हर अहम जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच आज 31 जुलाई से पांचवां मुकाबला खेला जाना है। यह निर्णायक मैच ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश में रहेगी। वहीं, इंग्लैंड जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 July 2025, 11:05 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज 31 जुलाई से निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। यह पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज में टीम 1-2 से पीछे है। ऐसे में आज टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दरअसल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अब तक कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। हालांकि, टीम इंडिया फिर भी इस सीरीज में मेजबान टीम से पीछे है, लेकिन आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज कर भारत इस सीरीज को ड्रॉ करने का इरादा बनाए हुए है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर अहम जानकारी...

मौसम कैसा रहेगा?

एक्यूवेदर के अनुसार, पहले दो दिन बारिश की संभावना है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। तीसरे और चौथे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जबकि आखिरी दिन फिर से हल्की बारिश हो सकती है।

कैसी होगी पिच?

द ओवल की पिच शुरूआती दिनों में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। अगर बादल छाए रहें तो उन्हें ज्यादा मदद मिलेगी। यहां नई गेंद स्विंग करती है और तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है। दूसरे और तीसरे दिन विकेट थोड़ा सपाट हो जाता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है। आखिरी 2 दिन पिच टूटने लगती है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है। कुल मिलाकर यह पिच सभी को बराबरी का मौका देती है।

प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में काफी बदलाव देखने मिल सकते हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारतीय टीम में उनकी जगह कौन शामिल होगा ये भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को आखिरी टेस्ट में मौका मिल सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह का इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

आमने-सामने का रिकॉर्ड

  • भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 140 टेस्ट मैच खेले गए हैं।
  • भारत- 36 जीत
  • इंग्लैंड- 53 जीत
  • ड्रा- 51 मैच

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

टीवी पर - सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

मोबाइल/ऑनलाइन - लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 July 2025, 11:05 AM IST