खुल्लमखुल्ला प्यार करेंगे…! हार्दिक-माहिका ने LIVE मैच में कुछ यूं किया मोहब्बत का इजहार- VIDEO

हार्दिक पांड्या के अर्धशतक पूरा करने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा ने लाइव मैच में खुल्लमखुल्ला अपने प्यार का इजहार किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 December 2025, 9:26 AM IST
google-preferred

Ahmedabad:भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह सुर्खियां बटोरना जानते हैं। अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए LIVE T20 मैच के दौरान हार्दिक ने न सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीता, बल्कि अर्धशतक पूरा करते ही दर्शक दीर्घा में बैठी महिका शर्मा को फ्लाइंग किस देकर अपने प्यार का खुला इज़हार भी कर दिया। कैमरे में कैद हुआ यह रोमांटिक पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं।

सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में मात्र 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। उनकी इस पारी में आक्रामकता, आत्मविश्वास और क्लास तीनों साफ नजर आए। गेंदबाज़ों पर हावी होते हुए हार्दिक ने हर तरफ शॉट्स लगाए और मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।

पारी में चौकों-छक्कों की बरसात

हार्दिक की 63 रनों की इस शानदार पारी में 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेले और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। उनकी टाइमिंग और पावर हिटिंग ने यह साबित कर दिया कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में कितने खतरनाक बल्लेबाज़ हैं।

यह भी पढ़ें- Ahmedabad: भारत का टी20 दबदबा बरकरार, साउथ अफ्रीका को 3-1 से हराया

अर्धशतक के बाद प्यार का इज़हार

अर्धशतक पूरा करने के बाद हार्दिक पांड्या का एक खास अंदाज़ देखने को मिला। उन्होंने दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा की ओर फ्लाइंग किस भेजकर अपने प्यार का इज़हार किया। यह पल कैमरों में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जवाब में महिका शर्मा ने भी फ्लाइंग किस लौटाया, जिससे स्टेडियम का माहौल और भी खुशनुमा हो गया।

सोशल मीडिया पर मची सनसनी

हार्दिक और महिका के इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए। फैंस ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं और हार्दिक के खेल के साथ-साथ उनके रोमांटिक अंदाज़ की भी तारीफ की।

यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup 2025: टूर्नामेंट का बढ़ा रोमांच, श्रीलंका को हराकर भारत फाइनल में, PAK से होगी खिताबी जंग

टूटा पुराना रिकॉर्ड, बना नया इतिहास

यह T20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का सबसे तेज़ अर्धशतक भी है। इससे पहले उन्होंने IPL 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी बनाकर उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है।

भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक

भारत की ओर से T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में यह कारनामा किया था। युवराज के बाद अब हार्दिक पांड्या 16 गेंदों में अर्धशतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अभिषेक शर्मा 17 गेंदों में अर्धशतक बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

 

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 20 December 2025, 9:26 AM IST