Watch Video: श्रेयस अय्यर की सपोर्ट में उतरा पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, सेलेक्टर्स से पूछे तीखे सवाल!

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह न मिलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि एक सफल कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज को नजरअंदाज करना चौंकाने वाला है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 August 2025, 6:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल न किए जाने पर सवाल उठाए हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में टीम का ऐलान किया, जिसमें अय्यर को जगह नहीं दी गई। यह फैसला कई पूर्व क्रिकेटरों को चौंकाने वाला लगा है। दिनेश कार्तिक ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि अय्यर जैसे खिलाड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज करना चिंताजनक संकेत है।

इंस्टाग्राम वीडियो में जताई नाराजगी

दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “श्रेयस अय्यर कहां हैं? यह बड़ा सवाल है। वह टीम में कैसे नहीं हो सकते? ठीक है, आप कह सकते हैं कि मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर 15 में उनकी जगह नहीं बन रही, क्योंकि टीम ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। लेकिन उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ियों में भी नहीं रखना? यह बताता है कि निकट भविष्य के लिए उनकी कोई योजना नहीं बनाई गई।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर यह संकेत है कि श्रेयस को अब टी20 योजनाओं में नहीं रखा गया है, तो यह उनके लिए बेहद अनुचित होगा। साथ ही फैंस को भी लगता है कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का फैसला अय्यर को लेकर सही नहीं है।

ये लोग भी कर चुके हैं आलोचना

दिनेश कार्तिक से पहले भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर और कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों ने भी अय्यर को टीम से बाहर किए जाने की आलोचना की थी। उन्होंने इसे गलत संकेत करार दिया और कहा कि श्रेयस अय्यर जैसे परिपक्व और जिम्मेदार बल्लेबाज को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं की गलती है।

अय्यर का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की और टीम को 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि फाइनल में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके नेतृत्व और बल्लेबाज़ी की जमकर सराहना हुई। टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट, तकनीक और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता देना उन्हें एक बहुमूल्य खिलाड़ी बनाता है।

चयनकर्ता अजीत अगरकर ने क्या कहा?

टीम चयन के समय अजीत अगरकर ने श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर सफाई देते हुए कहा, “श्रेयस को लेकर सवाल यह है कि वह किसकी जगह आते? यह न उनकी गलती है और न हमारी। हमें केवल 15 खिलाड़ियों का चयन करना है। उन्हें अपने मौके का इंतज़ार करना होगा।”

सवाल अभी बाकी हैं

दिनेश कार्तिक की टिप्पणी इस ओर इशारा करती है कि श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना केवल एक चयन नहीं बल्कि भविष्य की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। क्या बीसीसीआई उन्हें टी20 योजनाओं से बाहर कर रही है या सिर्फ समय की बात है यह आने वाले महीनों में साफ होगा।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 August 2025, 6:05 PM IST