BCCI ने इस पोजीशन के लिए मांगा आवेदन, एशिया कप स्क्वाड के ऐलान के बाद दो चयनकर्ताओं की होगी छुट्टी!

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के कुछ दिन बाद, बीसीसीआई ने वरिष्ठ पुरुष चयन समिति में दो नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। चयन समिति में बदलाव की यह प्रक्रिया महिला और जूनियर टीमों तक भी पहुंचेगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 August 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। 15 सदस्यीय इस टीम की कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव को सौंपा गया है, जबकि उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है। यह टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, लेकिन टीम की घोषणा के तुरंत बाद ही बीसीसीआई ने एक और बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है।

BCCI का बड़ा कदम

22 अगस्त, गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की कि वह अपनी वरिष्ठ पुरुष, महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों में नए सदस्यों की तलाश कर रहा है। पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति में दो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसका मतलब है कि मौजूदा चयन समिति के दो सदस्यों की जगह नए चेहरे लिए जाएंगे।

नई चयन समिति की जिम्मेदारियां

बीसीसीआई के अनुसार, चयनकर्ताओं को भारतीय टीम के सभी प्रारूपों टेस्ट, वनडे, टी20 और बीसीसीआई द्वारा निर्धारित अन्य किसी भी फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों का चयन करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। चयन समिति को टीम चयन के साथ-साथ प्रदर्शन का आकलन और भविष्य की रणनीतियां तय करने का भी कार्य सौंपा जाएगा।

क्या होनी चाहिए योग्ताएं

बीसीसीआई ने इस पद के लिए कुछ सख्त योग्यताएं निर्धारित की हैं। केवल प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को इनमें से कोई एक मानदंड पूरा करना आवश्यक है:

  • न्यूनतम 7 टेस्ट मैच खेले हों
  • या 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों
  • या 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों

इसके अलावा, उम्मीदवार को कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया होना चाहिए और पिछले पांच वर्षों में वह बीसीसीआई की किसी भी क्रिकेट समिति का सदस्य नहीं रहा हो।

क्या समिति में होने वाले हैं और भी बदलाव?

कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वर्तमान चयन समिति, जिसमें अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत शामिल हैं, समीक्षा के दायरे में है। बीसीसीआई की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM), जो सितंबर में होने वाली है, उसमें समिति में और भी बदलाव हो सकते हैं।

प्रज्ञान ओझा की वापसी संभव

एक रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है कि पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को एस शरत की जगह वरिष्ठ चयन समिति में नियुक्त किया जा सकता है। वहीं, एस शरत को जूनियर पुरुष टीम की चयन समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इससे स्पष्ट है कि बीसीसीआई चयन प्रक्रिया में व्यापक बदलाव की तैयारी में है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 August 2025, 3:23 PM IST