

ओमान के खिलाफ भारत ने 21 रनों से जीत दर्ज कर एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। जिसके बाद अब भारत को 21 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है, लेकिन इस मुकाबसे से पहले अक्षर पटेल की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है।
अक्षर पटेल (Img: Internet)
Abu Dhabi: 19 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान के खिलाफ मैच खेला। इस मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए अक्षर पटेल कैच पकड़ने की कोशिश में जमीन पर गिर गए और उनके सिर पर चोट लग गई। चोट की वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। ऐसे में अब अक्षर की चोट ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी है, क्योंकि भारत को अब सुपर-4 में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर को खेलना है।
मैच की शुरुआत में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान को 189 रन का लक्ष्य दिया। ओमान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत कर रही थी। इस दौरान शिवम दुबे ने एक गेंद फेंकी, जिसे ओमान के बल्लेबाज हम्माद मिर्जा ने एज कर दिया। अक्षर पटेल मिड-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे और वे कैच पकड़ने के लिए तेजी से भागे।
#indvsoman | #AsiaCup2025 | #IndvsOmn
- Axar Patel got injured while taking a catch, got hurt on his head.
- Hope he is fine. pic.twitter.com/ty9bkgvLil— Kshitij (@Kshitij45__) September 19, 2025
हालांकि, अक्षर गेंद तक तो लगभग पहुंच गए, लेकिन कैच लेने में असफल रहे और गेंद उनके हाथ से छूट गई। इस दौरान उनका सिर जमीन से टकरा गया, जिससे उन्हें चोट लग गई और वे खेल छोड़कर बाहर चले गए।
मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने अक्षर पटेल की चोट को लेकर मीडिया से बातचीत की। हालांकि उन्होंने चोट की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन यह कहा कि अक्षर की सेहत फिलहाल ठीक लग रही है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी अक्षर को देखा है और वह ठीक लग रहा है। मैं फिलहाल इतना ही कह सकता हूं।"
अक्षर पटेल ने ओमान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान दिया था। इस मुकाबले में टीम ने 21 रन से जीत दर्ज की। अब सभी की निगाहें 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 के मैच पर टिकी हैं। फील्डिंग कोच के सकारात्मक बयान से उम्मीद की जा रही है कि अक्षर जल्द फिट होकर पाकिस्तान के खिलाफ टीम के साथ मैदान पर लौटेंगे। हालांकि अभी तक उनकी चोट की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।