

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ‘हाथ न मिलाने’ के विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका लगा है। PCB की मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को ICC ने खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Img: Internet)
Dubai: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एशिया कप 2025 में बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ मैच में ‘हाथ न मिलाने’ की घटना को लेकर PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सिरे से खारिज कर दिया है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का सुझाव दिया था।
मोहसिन नकवी, जो कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, ने ICC को पत्र लिखकर पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। PCB ने यह भी धमकी दी थी कि यदि रेफरी को नहीं हटाया गया, तो वे टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटा लेंगे। ICC ने इस मामले की जांच के बाद साफ कहा कि किसी भी पक्ष ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है, और पाइक्रॉफ्ट को हटाने की कोई जरूरत नहीं है।
हालांकि PCB ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी थी, लेकिन ऐसा होना बेहद मुश्किल नजर आता है। अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे तकनीकी रूप से हार माननी पड़ेगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर आलोचना भी झेलनी पड़ेगी। इसके अलावा, ACC के अध्यक्ष के रूप में मोहसिन नकवी की छवि को भी गहरा नुकसान हो सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Img: Internet)
यह विवाद भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस से शुरू हुआ, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद जब भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, तब भी भारतीय खिलाड़ी पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। इससे नाराज़ होकर पाक कप्तान आगा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।
दुबई से मिली रिपोर्ट के अनुसार, PCB ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वहाला को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने विवाद पर समय रहते कार्रवाई नहीं की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले PCB ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया है।
इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों में एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया है। जहां भारतीय कप्तान ने "निजी निर्णय" कहकर हाथ न मिलाने के फैसले का बचाव किया, वहीं पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने इसे "खेल भावना के खिलाफ" बताया।