

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसी बीच एक वायरल तस्वीर में ओमान और यूएई के दो खिलाड़ियों जतिंदर सिंह और मुहम्मद वसीम को हाथ मिलाते देखा गया, जो भारत और पाकिस्तान के मूल के हैं।
भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की पूरी टीम से हाथ नहीं मिलाया तो इस बात पर घमासान छिड़ गया है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगा है। हालांकि, इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलते नजर आए हैं।
हैंडशेक विवाद के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दो खिलाड़ियों को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत या पाकिस्तान की टीम से नहीं हैं। यह तस्वीर यूएई और ओमान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के सातवें मैच की है।
Just to confirm, Oman’s Indian captain, Jatinder Singh, has just shaken hands with his counterpart from UAE Muhammad Waseem, who is Pakistani, ahead of their #AsiaCup game in Abu Dhabi
Oman won the toss and will chase
📸@PressSnapper pic.twitter.com/y5oluUTYzy
— Paul Radley (@PaulRadley) September 15, 2025
इस वायरल तस्वीर में दिखने वाले खिलाड़ी हैं ओमान के जतिंदर सिंह और यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम। जतिंदर सिंह भारतीय मूल के हैं, जिनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था और वे 2003 में ओमान चले गए थे। वहीं, मुहम्मद वसीम पाकिस्तान के पंजाब से हैं और बाद में यूएई की टीम से खेलने लगे। दोनों ने टॉस के दौरान हाथ मिलाया था, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद विवाद तब खड़ा हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे बहस और तेज हो गई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार से बेहद नाराज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान मैच के बाद प्रेजेंटेशन से भी गायब रहे और उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत ICC से की है। PCB का मानना है कि यह क्रिकेट की भावना के खिलाफ है।
विवाद तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने यह चेतावनी दी कि अगर ICC ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया, तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देंगे और यूएई के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे। यदि पाकिस्तान यह मैच नहीं खेलता, तो यूएई को वॉकओवर के रूप में दो अंक मिल जाएंगे, जिससे वह सुपर-4 में प्रवेश कर सकता है और पाकिस्तान बाहर हो सकता है।
इस पूरे विवाद से इतर, टीम इंडिया ने अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 में जगह बना ली है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि पाकिस्तान मैदान पर वापसी करेगा या टूर्नामेंट को अलविदा कहेगा।