इधर छिड़ा हैंडशेक विवाद…उधर ‘भारत-पाकिस्तान’ के खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ! कैमरे में कैद हुई Photo

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसी बीच एक वायरल तस्वीर में ओमान और यूएई के दो खिलाड़ियों जतिंदर सिंह और मुहम्मद वसीम को हाथ मिलाते देखा गया, जो भारत और पाकिस्तान के मूल के हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 16 September 2025, 12:28 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की, लेकिन उसके बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की पूरी टीम से हाथ नहीं मिलाया तो इस बात पर घमासान छिड़ गया है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगा है। हालांकि, इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलते नजर आए हैं।

कौन हैं वे खिलाड़ी?

हैंडशेक विवाद के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दो खिलाड़ियों को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत या पाकिस्तान की टीम से नहीं हैं। यह तस्वीर यूएई और ओमान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के सातवें मैच की है।

भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी

इस वायरल तस्वीर में दिखने वाले खिलाड़ी हैं ओमान के जतिंदर सिंह और यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम। जतिंदर सिंह भारतीय मूल के हैं, जिनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था और वे 2003 में ओमान चले गए थे। वहीं, मुहम्मद वसीम पाकिस्तान के पंजाब से हैं और बाद में यूएई की टीम से खेलने लगे। दोनों ने टॉस के दौरान हाथ मिलाया था, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

हैंडशेक पर बढ़ा विवाद

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद विवाद तब खड़ा हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यहां तक कि टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे बहस और तेज हो गई।

PCB ने की ICC से शिकायत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार से बेहद नाराज है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान मैच के बाद प्रेजेंटेशन से भी गायब रहे और उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत ICC से की है। PCB का मानना है कि यह क्रिकेट की भावना के खिलाफ है।

पाकिस्तान के बहिष्कार से UAE को फायदा

विवाद तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने यह चेतावनी दी कि अगर ICC ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया, तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देंगे और यूएई के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे। यदि पाकिस्तान यह मैच नहीं खेलता, तो यूएई को वॉकओवर के रूप में दो अंक मिल जाएंगे, जिससे वह सुपर-4 में प्रवेश कर सकता है और पाकिस्तान बाहर हो सकता है।

टीम इंडिया की सुपर-4 में एंट्री

इस पूरे विवाद से इतर, टीम इंडिया ने अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 में जगह बना ली है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि पाकिस्तान मैदान पर वापसी करेगा या टूर्नामेंट को अलविदा कहेगा।

 

Location :