पाकिस्तान ने की चमत्कारी फील्डिंग…तो इरफान पठान ने मारा मौके पे चौका, VIDEO देखकर हो जाएंगे लोटपोट

पाकिस्तान ने सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, पाकिस्तान एक बार फिर फील्डिंग की वजह से मजाक का विषय बन गया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 September 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।

टीम के टॉप ऑर्डर ने निराश किया और एक समय 49 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, मोहम्मद हारिस (31 रन), मोहम्मद नवाज (25 रन) और शाहीन शाह अफरीदी (19 रन) ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को किसी तरह 135 रन तक पहुँचाया।

पाकिस्तान की फील्डिंग का फिर बना मजाक

पाकिस्तान की फील्डिंग इस मैच में भी चर्चा में रही, लेकिन अच्छे कारणों से नहीं। एक आसान रन आउट मौका पाकिस्तान के खिलाड़ियों की गलतफहमी और खराब कोऑर्डिनेशन के कारण हाथ से निकल गया। शाहीन अफरीदी के ओवर में तौहीद हृदॉय ने एक शॉट बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला, जिसे सैम अयूब ने शानदार डाइव लगाकर रोका और तुरंत थ्रो फेंका।

नॉन-स्ट्राइकर सैफ हसन काफी आगे निकल चुके थे और रन आउट होना तय लग रहा था। लेकिन गेंदबाज थ्रो पकड़ने की स्थिति में नहीं था और मिड-ऑन फील्डर ने भी गेंद उठाकर सीधे विकेट पर मारने की कोशिश नहीं की। दोनों फील्डर्स लगभग एक-दूसरे से टकरा गए। इस मौके को देखकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की फील्डिंग फिर से हंसी का पात्र बन गई।

इरफान पठान ने ली चुटकी

कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने इस फील्डिंग चूक पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से ऐसी फील्डिंग की उम्मीद तो होती ही है, लेकिन दोनों बल्लेबाजों का एक ही छोर पर होना और फिर भी रन आउट न होना दिखाता है कि पाकिस्तान की फील्डिंग कितनी ‘अच्छी’ है।"

बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी रही फीकी

136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही। तौहीद हृदॉय 5 रन पर, सैफ हसन 18 रन पर, और परवेज़ हुसैन शून्य पर आउट हो गए। बांग्लादेश ने अपने 5 विकेट महज 63 रन पर गंवा दिए। एक समय 101 रन पर 9 विकेट गिरने के बाद रिशाद हुसैन (16) और मुस्तफिजुर रहमान (6) ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन जोड़े, लेकिन टीम 124 रन पर ही सिमट गई।

28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहाँ उसका सामना भारत से होगा। यह महामुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन उसे भी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 12 कैच छोड़े हैं, जिनमें से 4 पाकिस्तान के खिलाफ थे।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 26 September 2025, 12:46 PM IST