यूपी में IND vs PAK मुकाबले का जबरदस्त विरोध, कहीं जल रहे पुतले तो कहीं मुर्दाबाद के नारे- देखें VIDEO

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में विरोध जारी है। मुजफ्फरनगर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए झंडा फूंका और इस मुकाबले का जमकर विरोध किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 September 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: एशिया कप 2025 में आज रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर देशभर में विरोध के सुर तेज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर इस मुकाबले को लेकर लोगों में आक्रोश देखने मिल रहा है। इसी बीच मुजफ्फरनगर में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना गुस्सा दिखाया है।

दुश्मन देश से कोई खेल नहीं

प्रदर्शन के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी दुश्मनी खत्म नहीं करता, तब तक भारत को उसके साथ किसी भी प्रकार का खेल संबंध नहीं रखना चाहिए। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पाकिस्तान हमेशा आतंकियों के माध्यम से भारत में हिंसा फैलाता है और निर्दोष हिंदुस्तानियों की हत्या कराता है। ऐसे देश से खेल संबंध रखना शहीदों का अपमान है।

प्रदेश भर में विरोध का ऐलान

शिवसेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने जानकारी दी कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रंजन सिंह के आह्वान पर पूरे उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर में प्रदेश सचिव नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तान का झंडा फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि जब तक पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आता, तब तक उससे कोई भी खेल नहीं खेला जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की सिक्योरिटी जानकर पकड़ लेंगे सिर, इन चीजों पर लगा बैन!

सरकार पर भी निशाना

शिवसेना नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर आज भाजपा विपक्ष में होती, तो शायद यही नेता पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का विरोध करते। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अगर पाकिस्तान से खेल की अनुमति दी गई है, तो उसके पीछे मजबूरी क्या है? शिवसेना ने कहा कि भारत सरकार को किसी भी अंतरराष्ट्रीय संस्था के दबाव में नहीं आना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाना चाहिए।

शिवसेना की पुरानी नीति दोहराई

शिवसेना ने साफ किया कि वह हमेशा से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच की विरोधी रही है। पार्टी नेताओं ने याद दिलाया कि जब पहले भी पाकिस्तान की टीम भारत आ रही थी, तब मुजफ्फरनगर में क्रिकेट पिच तक खोद दी गई थी। पार्टी ने दोहराया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता रहेगा, शिवसेना उसके साथ किसी भी खेल या सांस्कृतिक आदान-प्रदान की कड़ी विरोधी रहेगी।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया करेगी 'प्रोटेस्ट'! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

अलग-अलग हिस्सों में विरोध

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है। शिवसेना जैसे राजनीतिक दल इसे केवल एक खेल नहीं, बल्कि राष्ट्रीय भावना और सुरक्षा का मामला मानते हुए कड़ा रुख अपना रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस दबाव में क्या रुख अपनाती है।

Location :