Bijnor News: निजी पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाके से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर के आकू गांव के पास एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से जोरदार धमाके हुए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री का लाइसेंस था, लेकिन सुरक्षा मानकों की जांच जारी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 September 2025, 7:04 PM IST
google-preferred

Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के थाना नहटौर क्षेत्र के आकू गांव के पास स्थित एक निजी पटाखा फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में रखे पटाखों में जोरदार धमाके होने लगे, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

धमाकों से कांपा इलाका

पटाखों में धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई किलोमीटर तक लोगों ने उसे सुना। धमाकों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को देखने के लिए मौके पर पहुंचे। तेज धमाकों के चलते लोग भयभीत हो गए और कई देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी: हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया डीएफओ कार्यालय का घेराव

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण फैक्ट्री का एक हिस्सा जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग और धमाकों के चलते भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

संचालक से की गई पूछताछ

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री के संचालक से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फैक्ट्री के पास लाइसेंस था। हालांकि, पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर ने बताया कि "फैक्ट्री का लाइसेंस तो था, लेकिन अब यह जांच की जा रही है कि फैक्ट्री निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार चलाई जा रही थी या नहीं।" पुलिस ने इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

गांव में बना तनाव का माहौल

आग और धमाकों के बाद आकू गांव व आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की फैक्ट्रियों पर सख्त निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को टाला जा सके। कई ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही लचर थी, जिसे लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं।

बिजनौर का हैवान पति: पहले बीवी को किया गंजा, फिर पेट्रोल डालकर कर दिया कांड

प्रशासन की ओर से जांच जारी

फिलहाल पुलिस व प्रशासन की टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, आग कैसे लगी, इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जबकि कुछ का मानना है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

Location :