Uttar Pradesh: देवरिया में बड़ी अनहोनी, तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, गांवों में मचा कोहराम

देवरिया में तीन मासूमों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर पर गांव में मचा कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 September 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया से रविवार को एक बड़ी दुखद खबर  सामने आ रही है। जीवितपुत्रिका व्रत के स्नान के दौरान गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी 10 वर्षीय राधा गुप्ता पुत्री पन्ने लाल और दूसरी घटना ग्राम गुलहरिया में 10 वर्षीय राज पुत्र श्रवण गोड गांव की डूबने से मौत हो गई। वहीं रुद्रपुर कोतवाली के कुनाल पुत्र रीमा देवी की बथुआ नाले में डूबने से मौत हो गई।

हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। वहीं हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।  घटना की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। वहीं देखते-देखते ही गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।

जानकारी के अनुसार जीवितपुत्रिका व्रत के लिए महिलाए नाले पर पूजा करने गई थी। इस दौरान बड़ा हादसा हो गया।  मां के सामने ही डूबने से पुत्र की मृत्यु हो गई।  घटना के बाद मां का विलाप देखकर लोगों की आंखे डबडबा गई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर किशोर के शव परिजन को सौंप दिया।

नाले में डूबने से बच्चे की मौत (फाइल फोटो)

देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली के टेढ़ास्थान वार्ड की रहने वाली रीमा देवी रविवार शाम को अपने दो जुड़वा बेटो आर्यन और कुनाल कन्नौजिया के साथ पूजा करने बथुआ नाले पर गई थी। इसी दौरान दोनो नहाने लगे। कुनाल का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। डूबता देख मां ने शोर मचाया जब तक लोग बचाते वह निकालने के बाद अचेत हो गया।

मामले की जांच करती पुलिस

स्थानीय लोगों ने शोर मचने पर कुणाल को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक शिवम तिवारी ने कुणाल को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विडंबना यह है कि रीमा देवी ने अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए जिउतिया का व्रत रखा था। कुणाल दो भाई और दो बहनों में से एक था। उसकी मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। मां रीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेटे के  मौत की  सूचना जब मां के पास पहुंची तो वह बेहोश हो गई।  कुनाल 11 पुत्र अमूल्य रत्न कन्नौजिया दो भाई और दो बहन था। दोनो जुड़वा भाई थे।  उसके मौत की खबर वार्ड में पहुंची तो दरवाजे पर लोग उमड़ पड़े।

पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों की डूबने से हुई मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 14 September 2025, 7:34 PM IST

Advertisement
Advertisement