

आगामी जिला पंचायत चुनावों के मद्देनज़र कौशाम्बी जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। खासतौर पर चायल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने अपनी पहचान बनाने की दिशा में जोरशोर से काम शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंचायत सदस्य पद की मजबूत दावेदार
कौशाम्बी: आगामी जिला पंचायत चुनावों के मद्देनज़र कौशाम्बी जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। खासतौर पर चायल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने अपनी पहचान बनाने की दिशा में जोरशोर से काम शुरू कर दिया है। यहां पार्टी की किसान प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना गौतम, वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार के रूप में सामने आई हैं।
गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से बातचीत
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में अर्चना गौतम ने चायल तहसील के सल्लाहा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों के हकों को लेकर आप की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उनका कहना था कि दिल्ली में पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति लाई है, उसे यूपी में भी लागू करना है। वे किसानों को उचित मूल्य दिलाने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दे रही हैं।
भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध
अर्चना गौतम ने कहा, “हमारा उद्देश्य क्षेत्र के विकास को गति देना और आम जनता की समस्याओं को दूर करना है। मैं और मेरी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध हैं।” ग्रामीणों ने अर्चना के विचारों का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन का भरोसा दिया। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे पार्टी की पहुंच जनता के करीब हो रही है। इस मौके पर पार्टी के अन्य तीन-चार प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। अर्चना गौतम को मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में चुनावी मुकाबला और रोचक होगा। वार्ड नंबर 26 की जनता की उम्मीदें अर्चना के प्रति बढ़ती नजर आ रही हैं।
फर्रुखाबाद: नर्क में जूझ रहा याकूतगंज, गंदे पानी से लोग परेशान, प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल