IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दिया बल्लेबाजी का न्योता, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में आज भारत और बांग्लादेश का अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 September 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में आज भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच दोनों की टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगा, वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमें अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन करने की कोशिश में रहेगी। इस मुकाबले में भारत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी का फैसला किया है।

मैदान के आंकड़ें

मैदान के आंकड़ों पर गौर करें तो एशिया कप 2025 में अब तक यहां कुल सात मैच खेले गए हैं, जिनमें से पाँच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। हालांकि, टॉस हारने के बावजूद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

नहीं खेल रहे बांग्लादेश के कप्तान

बांग्लादेश की कप्तानी जाकिर अली कर रहे हैं, क्योंकि लिटन दास अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं, जबकि टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी अनुपस्थिति ने टीम इंडिया की फ़ाइनल की राह आसान कर दी है।

दोनों टीमों के लिए अंतिम समीकरण

भारत और बांग्लादेश वर्तमान में एक-एक जीत के साथ क्रमशः अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर हैं। आज जीतने वाली टीम लगभग निश्चित रूप से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर बांग्लादेश आज हार जाता है, तो उसे अपने अंतिम सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को हराना होगा। अगर टीम इंडिया आज हार जाती है, तो उसे अपने अंतिम सुपर 4 मैच में श्रीलंका को हराना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: सैफ हसन, तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तनजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 24 September 2025, 7:32 PM IST