Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup 2025: इस दिन जारी होगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा भारत?

एशिया कप 2026 के कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही होने वाली है। इस टूर्नामेंट का लोगों का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि टर्नामेंट का शेड्यूल आज-कल में जारी किया जा सकता है। एशिया कप के मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जा सकते हैं। जहां, फैंस मैच का मजा ले सकते हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Asia Cup 2025: इस दिन जारी होगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा भारत?

New Delhi: एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जल्द ही घोषित होने वाला है। इस टूर्नामेंट को लेकर कई महीनों से बहस हो रही है, जिसकी वजह से अब तक भारत के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 10 सितंबर से शुरू होने वाला है। जहां तक टूर्नामेंट के शेड्यूल के बारे में बात करें तो यह अगले 24-48 घंटों में जारी किया जा सकता है।

एशिया कप खेलेगा भारत!

एशिया कप को लेकर बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए एशिया कप में खेलने का फैसला किया है।

कब जारी होगा शेड्यूल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2026 के कार्यक्रम की घोषणा 26-28 जुलाई के बीच कभी भी की जा सकती है। अगर पूरा कार्यक्रम एक साथ जारी नहीं होता है, तो इसका आधा हिस्सा शनिवार और आधा रविवार को जारी किया जा सकता है। इसी रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 10 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाना है। हालांकि, तारीखों में बदलाव अभी भी संभव है। टूर्नामेंट के मैच यूएई के दुबई और अबू धाबी में आयोजित किए जा सकते हैं।

BCCI करेगा मेजबानी

भारत पहले एशिया कप की मेजबानी करने वाला था, लेकिन उसने टूर्नामेंट को किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर सहमति जताई। बीसीसीआई फिलहाल अंतिम कार्यक्रम तय करने में जुटा है। कार्यक्रम में कुछ छोटे-मोटे बदलाव संभव हैं। 24 जुलाई को एसीसी की बैठक के बाद, बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सदस्यों को सूचित किया कि उसे कार्यक्रम को लेकर व्यावसायिक साझेदारों के साथ कुछ बातें तय करनी हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test Day LIVE: शुरू हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी, क्रीज पर स्टोक्स और लियाम डॉसन मौजूद

पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा भारत?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भी संशय बना हुआ था। खबरों की मानें तो बीसीसीआई एशिया कप को किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर सहमत हो गया है, ताकि भारत-पाकिस्तान मैच खेला जा सके।

पहली बार एशिया कप में खेलेंगी 8 टीमें

एशिया कप का आयोजन पहली बार 1984 में हुआ था और अब तक कुल 16 बार एशिया कप खेला जा चुका है। लेकिन 2025 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 8 टीमों के नाम हैं भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग, यूएई और ओमान।

 

 

 

Exit mobile version