एडम जम्पा ने रचा इतिहास, टी20I में अनोखा ‘शतक’ जड़ने वाले बने चौथे ऑस्ट्रेलियाई

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर इतिहास रच दिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। 2016 में डेब्यू करने वाले जम्पा ने अब तक 125 विकेट लिए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 July 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान को क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 29 जुलाई 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना 100वां मैच पूरा किया। वह ऐसा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

जड़ा अनेखा 'शतक'

जम्पा का यह ‘शतक’ बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आया है। 2016 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जम्पा ने बीते लगभग एक दशक में खुद को ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की गेंदबाजी का अभिन्न हिस्सा बना लिया है। वह अपनी सटीक लाइन-लेंथ के कारण हमेशा विरोधी बल्लेबाजों की बोलती बंड किए रहते हैं।

ऐसा करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई

एडम जम्पा से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 या उससे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का कारनामा केवल तीन खिलाड़ियों ने किया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल (121 मैच), डेविड वार्नर (110 मैच) और एरॉन फिंच (103 मैच) शामिल हैं। जम्पा ने अब तक 100 मैचों की 99 पारियों में 125 विकेट झटके हैं, जो इस प्रारूप में किसी भी स्पिनर के लिए सराहनीय उपलब्धि मानी जाती है।

100वें मैच में भी चमके जम्पा

अपने 100वें मैच को खास बनाते हुए जम्पा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को आउट कर यह मैच और भी यादगार बना दिया। यह प्रदर्शन उनकी निरंतरता और अनुभव का प्रमाण है।

टी20 करियर के आंकड़े

जम्पा के टी20 करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 99 पारियों में 125 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 रहा है। वह दो बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट ले चुके हैं। खास बात यह है कि उनका इकॉनमी रेट 6.96 है, जो आधुनिक टी20 क्रिकेट में किफायती गेंदबाजी का संकेत देता है।

वेस्टइंडीज सीरीज में भी दिखाया दम

हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में जम्पा ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 8 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 रहा। इस सीरीज में उन्होंने यह साबित कर दिया कि बड़े मौकों पर वह हमेशा टीम के लिए भरोसेमंद विकल्प हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 July 2025, 1:33 PM IST