RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! एक बार फिर किंग कोहली के दोस्त डिविलियर्स की होगी टीम में एंट्री?

एबी डिविलियर्स ने संकेत दिए हैं कि वे भविष्य में RCB के साथ कोच या मेंटर की भूमिका में आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल पेशेवर खिलाड़ी के रूप में वापसी संभव नहीं है। डिविलियर्स ने कहा कि उनका दिल हमेशा RCB के साथ रहेगा और अगर सही समय आया, तो वे टीम से फिर जुड़ना चाहेंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 25 August 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

New Delhi: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स एक बार फिर आईपीएल में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इस बार भूमिका खिलाड़ी की नहीं, बल्कि कोच या मेंटर की हो सकती है। हाल ही में मीडिया से बातचीत में डिविलियर्स ने RCB से अपने गहरे जुड़ाव का जिक्र करते हुए इस बात के संकेत दिए कि वे भविष्य में किसी भूमिका में वापसी कर सकते हैं।

दिल अब भी RCB के साथ

एक इंटरव्यू में डिविलियर्स ने साफ किया कि वे अब पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर वापसी की योजना नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं भविष्य में आईपीएल में किसी अलग भूमिका में शामिल हो सकता हूं, लेकिन एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर पूरे सीजन के दौरान प्रतिबद्धता दिखाना थोड़ा मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि वो दिन अब बीत चुके हैं।"

RCB से जुड़ेंगे कोहली के दोस्त?

उन्होंने आगे कहा, "आप कभी नहीं कह सकते। मेरा दिल हमेशा RCB के साथ रहेगा। अगर फ्रैंचाइजी को लगता है कि मेरे लिए कोई भूमिका है,चाहे वो कोच हो या मेंटर तो जब सही समय आएगा, मैं जरूर टीम के साथ जुड़ना चाहूंगा।"

RCB और डिविलियर्स का गहरा रिश्ता

एबी डिविलियर्स 2008 से 2010 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे, लेकिन 2011 में RCB से जुड़ने के बाद उनका करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंचा। उन्होंने RCB के लिए 2021 तक खेला और उस दौरान वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे।

एबी डिविलियर्स (Img: Internet)

RCB के लिए खेलते हुए डिविलियर्स ने 157 मैचों में 41.10 की औसत से 4522 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट रहा 158.33, जो कि टी20 क्रिकेट में एक बेहतरीन आंकड़ा है।

डिविलियर्स का कुल IPL रिकॉर्ड

अगर उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें, तो डिविलियर्स ने 184 मैचों में 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.69 रहा है। उन्होंने लीग में 3 शतक और 40 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 133 रन रहा है।

क्या फिर RCB के डगआउट में दिखेंगे?

डिविलियर्स की बातों से यह साफ है कि वे RCB को छोड़ना नहीं चाहते। हालांकि अभी उन्होंने किसी भूमिका की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह तय है कि अगर फ्रैंचाइजी ने उन्हें मेंटर या कोच के रूप में आमंत्रित किया, तो वे मना नहीं करेंगे।

फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है कि AB de Villiers फिर से RCB के डगआउट में नज़र आएं। इस बार बल्ला हाथ में नहीं, लेकिन अनुभव और मार्गदर्शन लेकर।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 August 2025, 4:56 PM IST