

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे में भले ही प्रोटियाज टीम को करारी हार मिली हो, लेकिन युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। उनके एक जबरदस्त छक्के के बाद मैदान में मजेदार घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
ब्रेविस ने जड़ा सिक्स (Img: Internet)
Mackay: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही प्रोटियाज टीम को भारी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने शानदार शॉट्स से सबका ध्यान खींच लिया। एक ऐसा छक्का तो उन्होंने ऐसा मारा कि पूरा स्टेडियम हैरान और हंसते हुए झूम उठा। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई, दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया। एक दर्शक ने गेंद को लपक लिया और उसे लेकर भाग गया।
हालांकि, कुछ ही देर में ग्राउंड स्टाफ ने हस्तक्षेप किया और उसे गेंद वापस करने को कहा। आखिरकार प्रशंसक ने गेंद लौटाई, लेकिन तब तक यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका था और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
DEWALD BREVIS SMASHED A SIX OUT OF THE GROUND. 🤯pic.twitter.com/MTtFcVGxFT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2025
डेवाल्ड ब्रेविस ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 175 का रहा। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े। खास बात यह रही कि तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट के ओवर में लगाया गया पुल शॉट इतना दमदार था कि गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई।
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और केवल 2 विकेट खोकर 431 रन बना डाले। टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया
431 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम कभी भी मैच में टिक नहीं सकी। टीम मात्र 24.5 ओवर में 155 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 49 रन बनाए और टोनी डी जोरजी ने 33 रन, पर बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 276 रनों के भारी अंतर से जीत लिया।
हालांकि टीम को हार मिली, लेकिन ब्रेविस की आक्रामक बल्लेबाज़ी और उनका यादगार छक्का मैच के बाद भी चर्चा में बना रहा। उनकी पारी ने यह दिखा दिया कि वह भविष्य में प्रोटियाज टीम की रीढ़ बन सकते हैं।