ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, एशिया कप से पहले खेलेगी 4 मुकाबलों की सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम 15 से 21 अगस्त 2025 तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैत्रीपूर्ण मैच खेलेगी, जो एशिया कप 2025 की तैयारियों का हिस्सा है। पर्थ में खेले जाने वाले इन मुकाबलों में भारत का सामना विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह सीरीज भारत के लिए एशिया कप और विश्व कप क्वालिफिकेशन से पहले एक अहम अभ्यास अवसर मानी जा रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 July 2025, 1:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों के तहत 15 से 21 अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां वह पर्थ में चार मैचों की मैत्रीपूर्ण श्रृंखला खेलेगी। इस सीरीज में भारत का सामना दुनिया की छठे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत अभी एफआईएच रैंकिंग में आठवें स्थान पर है।

मैचों का पूरा शेड्यूल

15 अगस्त 2025
16 अगस्त 2025
19 अगस्त 2025
21 अगस्त 2025

एशिया कप की तैयारी का हिस्सा है यह दौरा

यह दौरा हीरो एशिया कप 2025 की तैयारी के तहत बेहद अहम माना जा रहा है, जो कि 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में आयोजित होगा। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का विजेता सीधे 2026 एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आत्म-मूल्यांकन का महत्वपूर्ण मौका होगी।

भारत के कोच क्रेग फुल्टन ने क्या कहा?

हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, "यह दौरा हीरो एशिया कप से ठीक पहले हो रहा है और हमें एक मजबूत टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन को परखने का मौका मिलेगा। भले ही ये मैत्रीपूर्ण मैच हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा का स्तर उच्च रहेगा।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक का रिकॉर्ड

कुल मैच: 51
ऑस्ट्रेलिया की जीत: 35
भारत की जीत: 9
ड्रॉ: 7

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दो बार 3-2 से हराया था। हालांकि, भारत ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर जोरदार वापसी की थी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 July 2025, 1:31 PM IST