हिमाचल में भारी बारिश से बड़ी तबाही, कुल्लू में बादल फटने से कई घर बहे

हिमाचल में भारी बारिश की खबर सामने आई ऐसे में कुल्लू में बादल फटने से कई घर बह गए।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 25 June 2025, 7:44 PM IST
google-preferred

कुल्लू :  हिमाचल में भारी बारिश की खबर सामने आई ऐसे में कुल्लू में बादल फटने से कई घर बह गए। अचानक आई बाढ़ में पांच वाहनों के बहने की खबर है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के  मुताबिक, कल्लू में बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां बादल फटने से फ्लैश फ्लड आ गया। सैंज घाटी में बादल फटने की घटना में बड़े नुकसान की आशंका है

 बादल फटने से फ्लैश फ्लड

जानकारी के मुताबिक,   हिमाचल प्रदेश के कल्लू में बादल फटने की घटना सामने आई है। यहां बादल फटने से फ्लैश फ्लड आ गया। ये घटना वहां मौजूद लोगों ने कैद की। सैंज घाटी में पहाड़ों के बीच बादल फटने की घटना हुई।सैंज घाटी में बादल फटने की घटना में बड़े नुकसान की आशंका है

बाढ़ से किनारे स्थित मकानों को भी नुकसान

जानकारी के अनुसार कुल्लू की सैंज घाटी में बादल फटने से सिउंड के जीवा नाला में बाढ़ आ गई।नदी में भारी मलबा आने से नुकसान की आशंका है।अचानक आई बाढ़ में पांच वाहनों के बहने की खबर है। वहीं घटना को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गई है।कुल्लू के निरमंड के जगातखाना के पास यह घटना हुई है. बादल फटने के बाद आई बाढ़ से किनारे स्थित मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से अभी तक जान-माल के नुकसान का कोई ब्योरा नहीं दिया गया है। पिछले साल अगस्त में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल इस समय बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में सावधानी रखने की जरूरत है।  क्योंकि ऐसे में काफी ज्यादा नुकसान  होता है। इसलिए खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है।

फतेहपुर में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

बाराबंकी में न्याय की जंग: गरीब किसान की बेटी का आशियाना ढहाया, छह महीने से दे रही धरना

Operation Sindoor: पहली बार आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, जीनिए क्या होगा एजेंडे का मुख्य मुद्दा

Hair Care Tips: बारिश में डैंड्रफ से परेशान? अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय, पाएँ मजबूत और चमकदार बाल

 

Location : 

Published :