पुलिस टावर पर चढ़ा सरपंच…बोला-तभी उतरुंगा नीचे, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के जोधपुर के ओसियां ​​में अनोखा विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है। यहां धोलिया नगर ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश धतरवाल पुलिस के वायरलेस ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 20 June 2025, 9:37 PM IST
google-preferred

जोधपुर :  राजस्थान के  जोधपुर के ओसियां ​​में अनोखा विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है। यहां धोलिया नगर ग्राम पंचायत के सरपंच गणेश धतरवाल पुलिस के वायरलेस ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। ऐसे में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं जब तक सरपंच की मांग पूरी नहीं होती है तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सरपंच का आरोप है कि गुरुवार को उनके साथ मारपीट की गई,मगर इस मामले पर पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ऐसे में उल्टे विपक्षी अर्जुनराम की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर ली गई। शुक्रवार शाम को ओसियां ​​थाने पहुंचे सरपंच धतरवाल अचानक वायरलेस टावर पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक, 2 घंटे तक टावर पर चढ़े रहे। ऐसे में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सरपंच की मांग तब तक नहीं उतरेंगे..

जानकारी के मुताबिक,  सरपंच की मांग है कि उनके साथ मरपीट करने वाले की गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी ,और पुलिस अधीक्षक जब तक नहीं आएंगे तब तक नहीं उतरेगें।हीं इस मामले पर ओसियां ​​थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी का कहना है कि मारपीट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद के भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार की पुलिस को दी Last Warning, बागपत की युवती के साथ…

गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की हत्या: 48 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर, जानें पूरा मामला

महराजगंज में Showpiece बना वाटर एटीएम! भीषण गर्मी में ललचाता है लेकिन नहीं बुझाता प्यास

 

 

Location : 
  • rajsthan

Published : 
  • 20 June 2025, 9:37 PM IST