गाजियाबाद के भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार की पुलिस को दी Last Warning, बागपत की युवती के साथ…

भाजपा विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने बागपत पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। यह मामला एक लड़की के गायब होने से जुड़ा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 June 2025, 8:55 PM IST
google-preferred

बागपत: जिले के बिनौली क्षेत्र के एक गांव से युवती के लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवती की गुमशुदगी को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश है। इस मामले में लोनी के विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने युवती के परिजनों के साथ मिलकर एसपी कार्यालय का घेराव किया। साथ में पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विधायक गुर्जर ने युवती की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही युवती नहीं मिलती है तो पंचायत बुलाई जाएगी और बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से युवतियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

कानून व्यवस्था के लिए चुनौती

विधायक ने कहा कि यह न सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी चोट पहुंचाने वाला कृत्य है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी और सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में कोई ऐसी हिमाकत न कर सके।

ये दिग्गज लोग मौके पर मौजूद रहे

इस विरोध प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, पूजा शर्मा, कपिल शर्मा और आकाश सैनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में युवती की सकुशल बरामदगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस से परिजन संतुष्ट नहीं

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही युवती को खोज निकाला जाएगा। हालांकि, परिजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशासनिक कार्रवाई की गति से संतुष्ट नहीं हैं। अब इसका राजनीतिक और सामाजिक असर बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Location : 

Published :