Gorakhpur: घर के अंदर पंखे से लटका मिला किशोरी का शव, संदिग्ध मौत से गांव में मचा कोहराम

गोरखपुर के गोलाबाजार क्षेत्र में बुधवार को एक किशोरी सुसाइड की खबर सामने आयी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के लिए लाई गई किशोरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गले पर फंदे के निशान देख चिकित्सकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

गोरखपुर: गोलाबाजार क्षेत्र के गोला उपनगर में बुधवार को एक 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के लिए लाई गई किशोरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गले पर फंदे के निशान देख चिकित्सकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना ने परिजनों के गंभीर आरोपों और रहस्यमयी परिस्थितियों के कारण क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है।

मृतका, राजलक्ष्मी (16), गगहा थाना क्षेत्र के गरयाकोल गांव की निवासी थी। उसकी मां सुधा और मौसेरा भाई आशीष उसे स्कूटी पर लेकर गोला सीएचसी पहुंचे थे। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया।

घर पर अकेली थी राजलक्ष्मी

सुधा ने बताया कि सुबह वह अपने छोटे बेटे मोहन और आशीष के साथ खेत में कोड़ाई कर रही थीं। राजलक्ष्मी घर पर अकेली थी। उसने खेत पर आकर खाने के बारे में पूछा और फिर घर लौट गई। कुछ देर बाद आशीष पानी पीने घर गया तो उसने राजलक्ष्मी को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटके देखा। शोर सुनकर परिजन दौड़े और उसे नीचे उतारा। उस समय वह सांस ले रही थी।

गोरखपुर में पुरानी रंजिश में मारपीट और हत्या का प्रयास पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ये सबक

परिजनों ने तुरंत सुधा की बहन को सूचना दी, जिसने बेलघाट में इलाज की सलाह दी। लेकिन रास्ते में राजलक्ष्मी की हालत बिगड़ गई। गोला सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए।

सुधा ने पट्टीदारों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पट्टीदारों ने उनके और राजलक्ष्मी के खिलाफ धारा 308 (गंभीर चोट) का मुकदमा दर्ज कराया था और जादू-टोना जैसे आरोप लगाए। इससे राजलक्ष्मी मानसिक दबाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

गोरखपुर पुलिस टीम पर हमला और सड़क जाम, पांच पुलिसकर्मी हुए थे घायल; अब हुआ ये बड़ा एक्शन

वहीं, आशीष का दावा है कि सुधा ने सुबह राजलक्ष्मी का मोबाइल छीन लिया था, जिससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस की कार्रवाई

क्राइम इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गगहा थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करेगी। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 October 2025, 10:55 PM IST