

महराजगंज के चौक बाजार में लगा वाटर एटीएम शोपीस बन कर रह गय हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाटर एटीएम
महराजगंज: जनपद के चौक बाजार स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से स्थापित किया गया वाटर एटीएम एक माह बीत जाने के बाद भी चालू नहीं हो सका है। इस भीषण गर्मी में जहां आम जनता को स्वच्छ और ठंडे पेयजल की सख्त आवश्यकता है, वहीं नगर पंचायत की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा बड़े प्रचार के साथ वाटर एटीएम लगवाया गया था ताकि श्रद्धालुओं, राहगीरों और मरीजों को शुद्ध पेयजल मिल सके। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी मशीन सिर्फ शो-पीस बनी हुई है। लोग आसपास भटक कर पीने के लिए पानी की तलाश में जुटे रहते हैं, पर कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय निवासी अमरजीत गुप्ता, राजेन्द्र कन्नौजिया, वीरेंद्र वर्मा, उमेश चौधरी, बहादुर, ओमकार, रमेश, सुभाष और दिनेश प्रजापति सहित कई लोगों ने बताया कि चौक बाजार क्षेत्र में मंदिर और अस्पताल दोनों स्थित हैं, जिससे यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन वाटर एटीएम न चालू होने से लोगों को स्वच्छ पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
नगरवासियों ने सवाल उठाया कि जब जनसुविधा के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए हैं तो उसे उपयोग में लाने में देरी क्यों हो रही है? उनका यह भी कहना है कि यदि जल्द से जल्द मशीन को चालू नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस पूरे मामले पर जब अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हालांकि नगर पंचायत की इस निष्क्रियता से जनता में भारी नाराजगी व्याप्त है।