

राजस्थान के जैसलमेर में भीषण सड़क हादसे में एक बस में आग लग गई, जिसमें 10 से 12 लोगों के झुलसने की आशंका है। दमकल की टीम समय पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुटे हैं।
जैसलमेर में बड़ा हादसा
Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा सामने आया है। एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 10 से 12 लोगों के जिंदा जलकर मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नगर परिषद जैसलमेर के असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम करीब 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने बताया, “जब हम पहुंचे तो कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसे हम जिंदा निकाल सकते। अनुमान है कि 10 से 12 लोग बस में अंदर ही फंसे थे, जो बाहर नहीं निकल सके।”
राजस्थान में बड़ी वारदात, सीकर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बस का ढांचा पूरी तरह जल चुका था, जिससे शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल बस में सवार यात्रियों की कुल संख्या और उनकी पहचान को लेकर पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली, पुलिस अधिकारी और जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, प्रशासन ने आशंका जताई है कि बस में कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी हो सकता है, जिससे आग इतनी तेजी से फैली।
राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा चांस, इन डिग्री वालों को मिलेगा मौका; जानें पूरी डिटेल्स
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन आग की तीव्रता ने उन्हें पास आने का मौका नहीं दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस से धुंआ और आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई। लोगों का कहना है कि अगर दमकल की टीम कुछ मिनट पहले पहुंच जाती, तो कुछ लोगों को बचाया जा सकता था।