राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा चांस, इन डिग्री वालों को मिलेगा मौका; जानें पूरी डिटेल्स

राजस्थान में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! आयुष अधिकारी पदों पर 1535 भर्तियां निकली हैं। सिर्फ कुछ ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। क्या आपकी डिग्री इस भर्ती के लिए सही है? जानिए पूरी जानकारी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 October 2025, 4:08 PM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आयुष अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में स्नातक डिग्री उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 8 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा कुल 1535 आयुष अधिकारी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 1340 पद नॉन-शेड्यूल्ड एरिया (सामान्य क्षेत्र) के लिए और 195 पद शेड्यूल्ड एरिया (जनजातीय क्षेत्र) के लिए आरक्षित हैं। यह पद आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति में विशेषज्ञता रखने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए हैं।

SEBI में ऑफिसर ग्रेड-A की बंपर भर्ती, इतने पद होंगे शामिल, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए:
1. BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
2. BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
3. BUMS (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)

डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा

1. न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
2. अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आरक्षित श्रेणियों को छूट

1. महिलाएं (GEN): 5 वर्ष
2. SC/ST/OBC/EWS (पुरुष): 5 वर्ष
3. SC/ST/OBC/EWS (महिला): 10 वर्ष
4. दिव्यांग: 5 वर्ष
5. एक्स-सर्विसमैन: 10 वर्ष
6. विधवा/तलाकशुदा महिलाएं: कोई आयु सीमा नहीं

आवेदन शुल्क

GEN/OBC/EWS: 600 रुपए
SC/ST/दिव्यांग: 400 रुपए
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Rajasthan Staff Selection Board

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (सोर्स- गूगल)

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा:
1. लिखित परीक्षा (16 दिसंबर 2025)
2. दस्तावेज़ सत्यापन
3. चिकित्सीय परीक्षण (Medical Exam)

परीक्षा पैटर्न

1. परीक्षा MCQ फॉर्मेट में होगी।
2. कुल प्रश्न: 150, प्रत्येक प्रश्न: 3 अंक
3. नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा।
4. कुल समय: 2 घंटे 30 मिनट

दो पार्ट्स में होगी परीक्षा

परीक्षा को दो मुख्य भागों में बांटा गया है। पार्ट-1 में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए 45 अंक निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त, सामान्य अंग्रेज़ी और हिंदी से संबंधित प्रश्नों के लिए भी 45 अंक रखे गए हैं। कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्नों के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

वहीं पार्ट-2 पूरी तरह से उम्मीदवार की प्रोफेशनल योग्यता से संबंधित विषयों पर आधारित होगा, जिसमें कुल 270 अंक के प्रश्न होंगे। पूरी परीक्षा कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी, प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

BEL Recruitment Jobs: बीईएल ने डिप्लोमाधारकों के निकाली भर्ती, जानिए कैसे होगा चयन

वेतन

चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन 28,050 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा, जो नियमानुसार भविष्य में बढ़ सकता है।

आवेदन कैसे करें?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. “Recruitment Advertisement” सेक्शन पर क्लिक करें।
3. “RSSB Ayush Officer Recruitment 2025” लिंक चुनें।
4. रजिस्ट्रेशन करें और सभी विवरण भरें।
5. जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
7. फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट निकाल लें।

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 11 October 2025, 4:08 PM IST