गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की हत्या: 48 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर, जानें पूरा मामला

इस हत्याकांड ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। अब 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी मोंटी चौधरी को एनकाउंटर में दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी क्राइम रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 20 June 2025, 8:42 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: मुरादनगर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीते 18 जून की रात थाने के ठीक सामने एक युवक रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। अब 48 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मोंटी चौधरी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की शाम खिमावती सुराना लिंक रोड पर मोंटी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों पैरों में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बीते 18 जून की रात को रवि शर्मा के घर के सामने खड़ी कार को लेकर मोंटी और उसके साथी अजय का रवि और उसके पिता रविंद्र शर्मा से विवाद हो गया था। रविंद्र ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मोंटी ने जाते-जाते धमकी दी, “तुम्हें देख लेंगे।” कुछ देर बाद दोनों वापस आए और रवि के घर पर दो राउंड फायरिंग कर दी।

FIR के लिए थाने बुलाया गया

घटना के बाद रवि के पिता रविंद्र शर्मा ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दरोगा मोहित सिंह ने जांच की और परिवार को एफआईआर लिखवाने थाने चलने को कहा। रवि, उनके भाई विकास और पिता थाने पहुंचे। कुछ ही देर में आरोपी मोंटी और अजय भी वहां आ पहुंचे और रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पहली गोली रवि के कान के पास से निकल गई। दूसरी उनके भाई को छूते हुए निकली और तीसरी गोली सीधे रवि के पेट में लगी।

मौके पर मौजूद पुलिस देखती रही तमाशा

रवि को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि के पिता का आरोप है कि जब उनका बेटा खून में लथपथ जमीन पर गिरा, तब भी वहां मौजूद पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की।

अगली सुबह गांव में बवाल, पुलिसकर्मी निलंबित

19 जून की सुबह ग्रामीणों ने मुरादनगर थाने के सामने रवि की लाश रखकर सड़क जाम कर दी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर, सब-इंस्पेक्टर सूबे सिंह और बीट दरोगा मोहित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

मोंटी अब एनकाउंटर में घायल

गाजियाबाद पुलिस ने मोंटी को 48 घंटे के भीतर पकड़ लिया। शुक्रवार शाम को खिमावती सुराना लिंक रोड पर पुलिस की उससे मुठभेड़ हुई। मोंटी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार ने कहा- “हत्यारों का हो एनकाउंटर”

रवि के पिता ने मांग की है कि जिस तरह थाने के बाहर उनके बेटे की हत्या की गई, उसी तरह हत्यारों का भी एनकाउंटर होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि अजय पहले से ही रेप के केस में जेल जा चुका है और अब जेल से निकलकर हत्यारा बन गया है। उन्होंने परिवार की सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस की भी मांग की है।

भाई की आंखों के सामने हुआ खौफनाक मंजर

रवि के भाई विकास ने बताया कि जब गोलियां चलीं तो वह भी थाने पहुंचा। उसने जैसे-तैसे जान बचाई और पुल की तरफ भागा। जब वह लौटा, तब तक रवि खून से लथपथ जमीन पर गिर चुका था।

Location : 

Published :