Rajasthan: भीलवाड़ा में नशे के खिलाफ ‘सांसों की कीमत’, शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन

देश के युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा ने बड़ी पहल शुरू की है। देश में फैली नशे की लत के समूल नाश के लिए भारत विकास परिषद ने यह कदम उठाया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 September 2025, 7:55 PM IST
google-preferred

Bhilwara: भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा ने नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। शाखा द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म 'सांसों की कीमत' का आज भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे की लत के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।

यह फिल्म देश में नशे की लत के शुरुआत से लेकर उसे छुड़ाने के लिए डॉक्टरों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों को दर्शाती है।

समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगी फिल्म

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने परिषद की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। हम इस फिल्म को पुलिस विभाग के कार्मिकों को भी अनिवार्य रूप से दिखाएंगे।

भीलवाड़ा में नशा मुक्ति अभियान की बड़ी पहल

मुख्य अतिथि नितिन स्पिनर्स के नितिन नौलखा ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है और इस फिल्म का प्रचार-प्रसार उनके औद्योगिक क्षेत्र में भी किया जाएगा।

परिषद के शांतिलाल पानगढ़िया और अन्नू हिम्मतरामका ने भारत विकास परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

पूरे प्रांत में होगा फिल्म का प्रदर्शन

परिषद के गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इस फिल्म में और अधिक नवाचार करके इसे पूरे प्रांत में प्रदर्शित किया जाएगा। यह फिल्म विशेष रूप से विद्यालयों में भी दिखाई जाएगी, ताकि कम उम्र से ही बच्चों को इस गंभीर समस्या से बचाया जा सके।

भीलवाड़ा में सिंधी समाज की पहल: 35 कर्मवीर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को मिला ‘सिंधु रत्न प्राइड’ सम्मान

इस मौके पर मध्य प्रांत के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, महासचिव आनंद सिंह राठौड़, वित्त सचिव अमित सोनी, संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका, मुकेश लाठी सहित भीलवाड़ा की सभी शाखाओं के सदस्य, तथा मांडल, ब्यावर, किशनगढ़, अजमेर और शाहपुरा से भी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भीलवाड़ा में बवाल: PM मोदी के बर्थडे पर गरीबों की रोज़ी-रोटी पर प्रहार, बिरयानी को लेकर जमकर हुआ तमाशा

स्वामी विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि सचिव कृष्ण गोपाल सोनी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुमित जागेटिया और मधु तोषनीवाल ने किया।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 22 September 2025, 7:55 PM IST

Advertisement
Advertisement