भारत के इस राज्य की परंपरा को दर्शाती है शॉर्ट फिल्म ‘मास्क आर्ट ऑफ माजुली’
असम का माजुली जितना विश्व के सबसे बड़े आबाद नदी द्वीप के रूप में प्रसिद्ध है उतनी ही इसकी ख्याति यहां स्थित वैष्णव मठों के लिए है, लेकिन इसके साथ-साथ यह असम की वर्षों पुरानी मखौटा बनाने की परंपरा को भी जीवित रखे हुए है। यही (मखौटा निर्माण की परंपरा) नए वृत्तचित्र ‘मास्क आर्ट ऑफ माजुली’ का विषय है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर