भीलवाड़ा में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी को ऐसे फंसाया

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने रविवार को ऑनलाइन जुआ–सट्टा खिलाकर रुपए वसूलने वाले गिरोह के काले खेल को बेनकाब किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है और सबूत खंगाल रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 November 2025, 3:42 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा पुलिस ने शहर में ऑनलाइन जुआ–सट्टे का जाल फैलाकर आम लोगों को फँसाने वाले गिरोह के काले खेल को बेनकाब किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल गुर्जर, सांवरमल जाट और राजू जाट के रूप में हुई है जो व्यापारियों को फँसाकर धमकाते थे और उसके चेक–स्टांप हड़पते थे।  सूत्रों की माने तो पुलिस अब आरोपियों द्वारा सट्टे के जरिए अर्जित अवैध आय की जांच भी करेगी।

गिरोह का काला खेल बेनकाब

वस्त्रनगरी में लंबे समय से सक्रिय यह सट्टा गिरोह अपने चालाक तरीकों से लोगों को फँसाकर धन उगाही करता रहा। जांच में सामने आया कि गिरोह ने व्यापारी को पहले ऑनलाइन जुआ–सट्टे के झांसे में फँसाया और उसके बाद उससे लगातार मोटी रकम वसूली। बाद में आरोपियों ने व्यापारी के चेक और स्टांप पेपर तक कब्ज़ा कर लिए, जिन्हें जबरन कार से उठाया गया था। गिरोह की यह गंदी चाल अब पुलिस की सख्ती से पूरी तरह उजागर हो चुकी है।

ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़

कार से चेक–स्टांप तक उठा ले गए

व्यापारी रजत रांका ने बताया कि आरोपियों ने एक दिन उनकी कार से जबरन चेक और स्टांप पेपर उठा लिए और बाद में उनका दुरुपयोग करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि गिरोह बार–बार धमकाकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करता रहा और डराने की रणनीति अपनाता रहा, जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन जुआ–सट्टा, फर्जी आईडी, धमकी या अवैध वसूली जैसा कोई मामला हो, तो वे बिना संकोच पुलिस को इसकी जानकारी दें। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलते ही त्वरित और सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की तेज कार्रवाई

शहर कोतवाल सुनील चौधरी ने बताया कि व्यापारी से जबरन वसूली करने और धमकाकर उसके दस्तावेज हड़पने के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी के नाम पर लोगों को फँसाकर उनके साथ आर्थिक अपराध कर रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया। चौधरी ने कहा कि ऑनलाइन जुआ–सट्टा शहर में बढ़ती समस्या बनता जा रहा है, इसलिए इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

 

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 17 November 2025, 3:42 AM IST