Box Office Report: ‘हक’ की कमाई ने दिखाया दम, बाकी फिल्मों के कलेक्शन ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस शुक्रवार रिलीज हुईं ‘हक’, ‘जटाधारा’, ‘प्रिडेटर बैडलैंड्स’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर असर फीका रहा। वहीं ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी पुरानी फिल्मों ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए रखी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 November 2025, 1:02 PM IST
google-preferred

Mumbai: फिल्म प्रेमियों के लिए यह शुक्रवार खास रहा, क्योंकि एक साथ कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री की। इनमें यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’, सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’, हॉलीवुड फिल्म ‘प्रिडेटर बैडलैंड्स’ और रश्मिका मंदाना की ‘द गर्लफ्रेंड’ शामिल थीं। हालांकि, इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

‘हक’ की धीमी शुरुआत

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने पहले दिन मात्र 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक लीगल ड्रामा है, जो शाह बानो केस से प्रेरित है। इसके मजबूत विषय के बावजूद ओपनिंग कमजोर रही, लेकिन वीकेंड पर हल्का उछाल देखने की उम्मीद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TimesMusic (@timesmusichub) 

‘जटाधारा’ का औसत प्रदर्शन

सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर ‘जटाधारा’ ने पहले दिन 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साउथ और नॉर्थ दोनों बाजारों में मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।

‘प्रिडेटर बैडलैंड्स’ ने किया बेहतर प्रदर्शन

हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘प्रिडेटर बैडलैंड्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहतर शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी और एले फैनिंग के अभिनय को दर्शकों ने सराहा है।

Shah Rukh Khan के बर्थडे पर सिद्धार्थ आनंद देंगे सरप्राइज, ‘King’ को लेकर बढ़ी फैंस की उम्मीदें; जानें कब रिलीज हो रही फिल्म?

‘द गर्लफ्रेंड’ की ठीक-ठाक शुरुआत

रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने पहले दिन 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को युवाओं के बीच अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।

पुरानी फिल्मों का जलवा कायम

नई फिल्मों के मुकाबले, पुरानी रिलीज़ फिल्में अब भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखा रही हैं। ‘द ताज स्टोरी’ ने अपने दूसरे शुक्रवार को 90 लाख रुपये की कमाई की। 8 दिनों में इसका कुल कलेक्शन 11.90 करोड़ रुपये पहुंच गया है। ‘थामा’, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, ने तीसरे शुक्रवार को 80 लाख रुपये कमाए। अब तक इसकी कुल कमाई 127.90 करोड़ रुपये हो चुकी है।

वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने तीसरे शुक्रवार को 70 लाख रुपये कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 72.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 11वें दिन भी बढ़ी कमाई, इस फिल्म को दी कड़ी टक्कर

कुल मिलाकर

इस शुक्रवार का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन मिला-जुला रहा। जहां नई फिल्मों की शुरुआत धीमी रही वहीं पुरानी फिल्मों ने अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखा है। अब नजरें वीकेंड पर हैं, जब यह तय होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 November 2025, 1:02 PM IST