पति पत्नी और पंगा ग्रैंड फिनाले: रुबीना-अभिनव शुक्ला बने ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’, कपल की जर्नी ने जीता दर्शकों का दिल

रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के ग्रैंड फिनाले में टीवी के पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने शानदार जीत हासिल की। दोनों को ‘सर्वगुण संपन्न जोड़ी’ का खिताब मिला। शो में कपल ने अपनी जर्नी, संघर्ष और रिश्ते की मजबूती को बेहद ईमानदारी से पेश किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 November 2025, 8:27 AM IST
google-preferred

Mumbai: रियलिटी और रिश्तों के इमोशन्स को एक साथ पिरोने वाला कपल-आधारित शो पति पत्नी और पंगा अपने धमाकेदार फिनाले के साथ समाप्त हुआ, जहां टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने शानदार जीत दर्ज की। दोनों को 'सर्वगुण संपन्न जोड़ी' का खिताब दिया गया, जिसे सुनते ही स्टूडियो में मौजूद फैन्स और अन्य सेलिब्रिटी कपल्स की तालियों की गूंज बढ़ गई।

लंबे समय बाद स्क्रीन पर साथ नजर आया कपल

रुबीना और अभिनव की यह वापसी टीवी स्क्रीन पर लंबे समय बाद हुई थी। बिग बॉस 14 में कपल ने अपनी शादी के उतार-चढ़ाव को खुले तौर पर सामने रखा था, जिसने उन्हें देशभर में चर्चा का विषय बना दिया था। शो के बाद, दोनों ने न केवल रिश्ते को एक नया मौका दिया, बल्कि अपनी जिंदगी में ट्वीन बेटियों का स्वागत कर एक नई शुरुआत की। पति पत्नी और पंगा ने उन्हें फिर से एक साथ देखने का मौका दिया और दर्शकों ने भी दिल खोलकर प्यार लुटाया।

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की फेक दुबई ट्रिप का खुलासा, रोहित शेट्टी ने सुनाया करारा जवाब

अपनी लव स्टोरी को लेकर क्या बोले

फिनाले एपिसोड में दोनों ने अपनी लव स्टोरी और रिश्ते में आए संघर्षों को बेहद सहजता से साझा कियाउन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के समय साथ रहकर उन्होंने कैसे हर मुश्किल का सामना कियारुबीना ने खुलकर कहा कि आज भी कई जिम्मेदारियों और बेटियों की देखभाल के बीच आर्थिक दबाव रहता है, लेकिन एक-दूसरे का साथ उन्हें मजबूती देता हैउनके ह्यूमर, समझदारी और दिल को छू लेने वाले जवाबों ने जजों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया

इसी दौरान, सभी कंटेस्टेंट कपल्स दूल्हादुल्हन की तरह सजे दिखाई दिए और मंच पर एक-दूसरे को फिर से वचन भी दिए। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने तो शो में ही शादी रचा कर सभी को चौंका दिया। यह पल दर्शकों और मौजूद सितारों दोनों के लिए बेहद खास रहा। हर कपल ने अपनी यात्रा, चुनौतियों और रिश्ते की मजबूती के बारे में खुलकर बात की, जिससे शो एक इमोशनल लेकिन एंटरटेनिंग सफर बन गया।

ये रहे शो क होस्ट

फिनाले को सोनाली बेंद्रे और मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी ने होस्ट किया। शो में हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुदेश लहरी व उनकी पत्नी जैसे स्टार कपल्स ने अपनी मौजूदगी से माहौल को और शानदार बनाया।

हार के बाद खेसारी का यू-टर्न: चुनावी मैदान में भोजपुरी स्टार की पहली पारी असफल, जानें अब क्या कहा?

फिनाले में ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना और अभिनव ने कहा कि हम परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन साथ हैं। यह ट्रॉफी हमारी जर्नी की जीत है और दर्शकों के अपार प्यार का सबूत भी। शो ने हमें दोबारा एक-दूसरे को चुनने का एहसास कराया, खासकर उन दिनों में, जब वक्त मुश्किल होता है। कुल मिलाकर, पति पत्नी और पंगा का यह सीज़न प्यार, संघर्ष, मज़ाक और भावनाओं का एक खूबसूरत मिश्रण बनकर सामने आया और रुबीना अभिनव की जीत इस सफर का परफेक्ट अंत साबित हुई।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 17 November 2025, 8:27 AM IST

Related News

No related posts found.