हिंदी
भीलवाड़ा में शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त है। पुलिस ने रविवार देर शाम सुरक्षा गश्त के दौरान पंचवटी चौराहे पर एक कार को रोका, जिसमें काली फिल्म लगी हुई थी। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई की।
कार से काली फिल्म उतारती पुलिस टीम
Bhilwara: शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस अब पूरी तरह सख़्त मूड में दिखाई दे रही है। रविवार देर शाम सुरक्षा गश्त के दौरान पुलिस ने पंचवटी चौराहे पर एक कार को रोका, जिसमें काली फिल्म लगी हुई थी। नियमों के इस उल्लंघन पर पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई कर वाहन से काली फिल्म हटवाई, चालक का चालान बनाया और उसे पाबंद करते हुए सख़्त चेतावनी दी।
काली फिल्म लगे वाहन बने चिंता का विषय
गश्त पर तैनात कांस्टेबल अजय चौधरी ने बताया कि शहर में काली फिल्म लगे वाहन सुरक्षा के लिए अक्सर खतरा बन जाते हैं। असामाजिक तत्व ऐसे वाहनों का दुरुपयोग कर कई प्रकार की अवैध व संदिग्ध गतिविधियाँ संचालित करते हैं। उन्होंने कहा कि काली फिल्म की आड़ में वाहन के भीतर होने वाली गतिविधियों का बाहर से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, इस कारण ऐसे वाहनों पर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है।
भीलवाड़ा नगर निगम पर “चौथ वसूली” के आरोप! अफसरों की मनमानी से जनता में उबाल; देखें Video
चौधरी ने कहा कि गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर न सिर्फ त्वरित रूप से फिल्म हटवाई गई, बल्कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान भी बनाया गया। चालक को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न दोहराई जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गाड़ी से काली फिल्म उतारती पुलिस
थाना पुलिस अलर्ट मोड में
थानाधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि शहर की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस टीम नियमित रूप से गश्त बढ़ा रही है। पैदल गश्त, वाहन चेकिंग और संदिग्धों की पहचान जैसे अभियानों को तेज किया गया है।
कार का चालन करती पुलिस
सुनील चौधरी ने कहा कि शहर में कुछ वाहन चालक मनमर्जी से नियम तोड़ते हैं। वे काली फिल्म लगाना, तेज रफ्तार, गलत पार्किंग या अन्य उल्लंघन करते हैं। ऐसे सभी मामलों को पुलिस अब गंभीरता से ले रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सुरक्षा से जुड़ी हर गड़बड़ी पर तुरंत और सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस की यह सख़्ती शहर में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने में प्रभावी साबित होगी। लोगों ने उम्मीद जताई कि ऐसे नियमित अभियान से सुरक्षा माहौल और बेहतर होगा।