Jaipur Road Accident: जयपुर में 12 घंटे बाद दूसरा भयानक सड़क हादसा, करीब 8 लोगों की मौत

राजस्थान में 12 घंटे में दूसरे सबसे बड़ा हादसा हुआ है। रविवार देर रात सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद सोमवार दोपहर जयपुर में एक डंपर लोगों के लिए काल बन गया। जयपुर में लोहा मंडी में एक डंपर कई गाड़ियों पर चढ़ा गया। इस घटना से राजस्थान सरकार की सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खुल गयी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 3 November 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

Jaipur: राजस्थान के जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। एक के बाद एक दूसरी घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।

यह हादसा हरमाड़ा इलाके के वीकेआई रोड नंबर 14 पर हुआ।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि डंपर लोहा मंडी की तरफ से तेज रफ्तार में जा रहा था, तभी ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित डंपर ने सामने चल रही कई गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक के बाद एक 10 वाहन उसकी चपेट में आ गए। हादसे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

दोपहर हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे यह हादसा हुआ। डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की दिशा से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर सामने चल रहे वाहनों में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

तेज रफ्तार डंपर का कहर

कई घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल हुए 12 से अधिक लोगों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर जाम खुलवाया। हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। डंपर को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है ताकि यातायात बहाल किया जा सके। पुलिस ने कहा कि हादसे की सटीक वजह और चालक की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में यह आशंका जता रही है कि डंपर चालक शराब के नशे में था और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मौके पर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को हरमाड़ा और कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।

हादसे के बाद आसपास के लोगों में आक्रोश है और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांंग की है।

जोधपुर में कल ही हुए एक्सीडेंट में हुई थी 15 लोगों की मौत

राजस्थान के जोधपुर में 2 नवंबर को ही एक बड़ा हादसा हुआ था। फलोदी जिले के मतोड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में टेंपो ट्रैवलर गाड़ी जा घुसी थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग घायल हो गए थे। बताया जाता है कि श्रद्धालु कोलायत से दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी टैंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गई।

 

Location : 
  • Jaipur

Published : 
  • 3 November 2025, 2:52 PM IST