Bhilwara News: भीलवाड़ा से शुरू होगा बड़ा ‘आत्मनिर्भर’ मिशन, जानिए क्या है इसके पीछे की असली वजह?

भीलवाड़ा में भाजपा ने 90 दिवसीय आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों और जीवन मूल्यों को बढ़ावा देना है। 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में रथ यात्रा, सम्मेलन, रैलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाएगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 October 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की शुरुआत को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मनिर्भरता आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक भारतीय को स्वदेशी उत्पादों और मूल्यों को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत की आत्मनिर्भरता को दुनियाभर ने देखा, जब देश ने अपनी वैक्सीन और हथियार खुद बनाए।

25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा अभियान

अभियान की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से हुई है और यह 25 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा। सांसद ने बताया कि इसके लिए प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक टोलियों का गठन किया गया है, जो जनसंपर्क और प्रचार का काम करेंगी।

Video: भीलवाड़ा में विराट हिन्दू महासभा, देखें फायरब्रांड नेता और विधायक टी. राजा सिंह क्या बोले?

स्वदेशी जागरूकता के लिए होंगे विविध आयोजन

अभियान के अंतर्गत व्यापारी सम्मेलन, उद्योग सम्मेलन, प्रभात फेरी, मशाल रैली, नुक्कड़ नाटक, महिला उद्यमी सम्मेलन, किसान मार्च, एमएसएमई और कॉलेज सेमिनार जैसे आयोजन प्रस्तावित हैं। स्कूलों में निबंध लेखन, चित्रकला, और कविता प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।

A major 'self-reliant' mission will begin from Bhilwara

भीलवाड़ा से शुरू होगा बड़ा 'आत्मनिर्भर' मिशन

गांव-गांव पहुंचेगा आत्मनिर्भर भारत रथ

सांसद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ’ जिले में आएगा, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव जाकर प्रचार करेगा और लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

त्योहारों पर जोर रहेगा स्वदेशी पर

त्योहारी सीज़न को देखते हुए स्वदेशी उत्पादों की खरीद और उपयोग को बढ़ावा देने की रणनीति तैयार की गई है। खासकर विदेशी लाइटिंग के स्थान पर दीयों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी।

स्वदेशी पर जागरूकता के लिए स्टीकर और साहित्य वितरण

जिले भर में हजारों की संख्या में दुकानों पर स्टीकर लगाए जाएंगे और व्यापारियों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी ‘संकल्प टैगलाइन’ के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

भीलवाड़ा में दुर्गा शक्ति अखाड़ा में पहुंचे टी राजा सिंह, युद्ध और बुरखे को लेकर दिया ये बड़ा बयान

सेवा पखवाड़े में ऐतिहासिक आयोजन

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के तहत जिले में जो आयोजन हुए, उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी। प्रेस वार्ता में अभियान संयोजक विशाल गुरुजी, प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, शशांक बिड़ला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 4 October 2025, 9:38 AM IST