हिंदी
थाना सर्कल में गुटखा व्यापारी के साथ हुई लाखों की डकैती के मामले में फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी वांछित आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 सितंबर 2025 को प्रार्थी धर्मंदास मगनानी निवासी शास्त्रीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उसका पुत्र सुनील मगनानी, अपनी दुकान ‘मीनाक्षी स्टोर’ (बाजार नं. 2) बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहे थे।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Bhilwara: भीलवाड़ा के कोतवाली थाना सर्कल में गुटखा व्यापारी के साथ हुई लाखों की डकैती के मामले में फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी वांछित आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन एवं श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन तथा थानाधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली।
3 सितंबर 2025 को प्रार्थी धर्मंदास मगनानी निवासी शास्त्रीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह और उसका पुत्र सुनील मगनानी, अपनी दुकान ‘मीनाक्षी स्टोर’ (बाजार नं. 2) बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजकर 35 मिनट पऱ जैसे ही वे अपने घर के बाहर पहुँचे, वहां खड़ी सफेद स्विफ्ट कार से 6–7 युवक उतरे और प्रार्थी पर लाठी से हमला कर दिया।
Bhilwara News: सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा; पैसों के लेन-देन को लेकर दो युवक भिड़े, राहगीरों में दहशत
हमले में उनकी स्कूटी गिर गई और डिक्की खुलने से 9,90,000 रुपये से भरा बैग बाहर गिर पड़ा, जिसे आरोपी छीनकर ले गए। विरोध करने पर उनके पुत्र सुनील पर भी हमला किया गया। दोनों को चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा हुए, लेकिन आरोपी कार लेकर फरार हो गए। प्रार्थी ने बताया कि वह दो आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकता है।
दिलखुश तेली उर्फ दिलशा, पुत्र ब्रदीलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड 13 शिवपुरी मोहल्ला, हुरड़ा थाना गुलाबपुरा, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
Bhilwara News: सोशल मीडिया पर रील से मची सनसनी; सख्त कार्रवाई की मांग
डकैती के खुलासे और आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की गई। सुनील कुमार, पु.नि./थानाधिकारी कोतवाली, हैड कांस्टेबल इन्द्रलाल, मुकेश कुमार, कांस्टेबल महावीर सिंह, रामकिशन (विशेष योगदान) का सहयोग रहा।