हिंदी
गायत्री आश्रम के निकट मंगलवार दोपहर ऐसा नजारा दिखा कि कुछ देर के लिए पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया। पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा पुराना विवाद अचानक सड़क पर फूट पड़ा और दो व्यक्तियों ने बीच रोड पर ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
सड़क पर भिड़़े युवक
Bhilwara: भीलवाड़ा शहर के गायत्री आश्रम के निकट मंगलवार दोपहर ऐसा नजारा दिखा कि कुछ देर के लिए पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया। पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा पुराना विवाद अचानक सड़क पर फूट पड़ा और दो व्यक्तियों ने बीच रोड पर ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
Bhilwara: ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक पहले एक-दूसरे पर तेज आवाज़ में आरोप लगाते नज़र आए और देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की व हाथापाई तक पहुँच गया। सड़क पर अचानक शुरू हुए इस झगड़े से राहगीर बुरी तरह घबरा गए और कई लोग अपनी गाड़ियों को रोककर दूर हटने लगे। करीब 10–15 मिनट तक वहां हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
Bhilwara: बीच सड़क पैसों के लेन-देन; युवक भिड़े#Bhilwara #Clash @RajCMO pic.twitter.com/xGmkLm5m4y
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 18, 2025
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया, नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती थी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से उधारी को लेकर विवाद था और पैसे लौटाने की तकरार आज सार्वजनिक रूप से भड़क गई। इलाके में हुई इस अचानक की घटना से लोगों में खासा रोष है कि ऐसे झगड़ों से आमजन की सुरक्षा और यातायात दोनों पर सीधा असर पड़ता है।