

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले मंगलवार को जनपद फतेहपुर के दौरे पर पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
oplus_2
फतेहपुर: जनपद में भाजपा की सहयोगी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले मंगलवार को जनपद फतेहपुर के दौरे पर पहुंचे।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया से कई राष्ट्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अठावले ने पाकिस्तान, पीओके, लोकसभा चुनाव परिणाम और आगामी पंचायत व विधानसभा चुनावों को लेकर कई तीखे और बेबाक बयान दिए।
पीओके पर भारत का अधिकार, पाकिस्तान से आरपार की जरूरत
अठावले ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान को यह क्षेत्र भारत को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में आतंकवाद को भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि आवश्यकता हुई तो एक आरपार का युद्ध होना ही चाहिए ताकि आतंक की जड़ें खत्म की जा सकें।”
उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 10 से 12 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था, जिसमें अनेक आतंकियों की मौत हुई, जबकि एक भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्ध रोकने के दावे को खारिज करते हुए अठावले ने कहा कि भारत की कार्रवाई निर्णायक थी, युद्ध नहीं।
राजनीतिक समीकरण और दलितों पर फोकस
राजनीति की बात करते हुए उन्होंने माना कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के दुष्प्रचार से भाजपा को लोकसभा चुनाव में कुछ नुकसान जरूर हुआ, परन्तु उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने एलान किया कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी RPI अकेले चुनाव लड़ेगी।
अठावले ने यह भी कहा कि अगर भाजपा का समर्थन मिला, तो वे बसपा से दलितों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि दलित समाज को एक नई राजनीतिक दिशा दी जाए। अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी का समर्थन करते हुए अठावले ने उन्हें सच्ची, पढ़ी-लिखी और मजबूत नेता बताया। उन्होंने कहा कि अजय राय जैसे नेता जो स्मृति को झूठा कहते हैं, वे स्वयं जनता को गुमराह करते हैं। कांग्रेस के पंचायत चुनाव में अकेले लड़ने के फैसले को हास्यास्पद बताते हुए अठावले ने कहा कि यह फैसला बहुत पहले लिया जाना चाहिए था, शायद तब पार्टी का कुछ वजूद बच जाता।
राहुल गांधी पर तंज
प्रेस वार्ता के अंत में अठावले ने अपने चिर-परिचित हास्य अंदाज में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा – “भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी की हो रही चांदी, क्या करेंगे राहुल गांधी?” कुल मिलाकर अठावले का दौरा न सिर्फ राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना, बल्कि आगामी चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित करता नजर आया।